एस्ट्रल एजुकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी को मिला सम्मान

लखनऊ ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) वर्ल्ड सी0एस0आर0 डे व  एबीपी न्यूज़ चैनल मुंबई के द्वारा एस्ट्रल ऐजुकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी लखनऊ को उत्तर प्रदेश ब्रांड लीडरशिप आवार्ड  के अर्न्तगत एन0जी0ओ0 लीडरशिप आवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।



   ए0 बी0 पी0 न्युज और वर्ल्ड सी0एस0आर0 डे मुंबई के द्वारा किये गये पुरस्कार समारोह में भाग लेने वाली लखनऊ की लगभग 50 अलग अलग क्षेत्रों में महारत प्राप्त करने वाले उन  लोगों को आवार्ड दिया गया जिनके  कार्यो को  सभी लोग नही जानते । उनमे समाजिक, शिक्षा एवं कल्याण में सराहनीय  कार्यों करने वाली  5 संस्थाओं को आवार्ड दिया गया जिसमें शिक्षा एवं कल्याण के क्षेत्र में एस्ट्रल ऐजुकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी के किये गये कार्याे के लिऐ एस्ट्रल ऐजुकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी को । ब्रजेश पाठक कानून मंत्री, उ0प्र0 सरकार के द्वारा सोसाइटी के अध्यक्ष गुफरान किदवई एवं सचिव  शाईन्दा को उ0 प्र0 लखनऊ एन0जी0ओ0 लीडरशिप आवार्ड 2019 होटल ताजमहल, गोमती नगर लखनऊ में संयुक्त रूप से दिया गया।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया