भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा : अफ़जा़ल कौसर
बिसवां (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अफ़जा़ल कौसर के नेतृत्व में तहसील परिसर में किया गया। धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक महेंद्र सिंह उर्फ झीन बाबू, पूर्व विधायक निर्मल वर्मा , शब्बीर खान, कय्यूम अंसारी,माज खां आदि सपाईयों ने सम्बोधित किया।
अफजाल कौसर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है और भ्रष्टाचार को पूरी तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है। इस सरकार में चाहे जो भी हो किसी का भी कार्य बिना रिश्वत के नही होता है और अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं ।