बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की ओर से स्कूलों के व्यवस्थापकओ के लिए लीडरशिप इलेक्शन लीडरशिप इलेक्शन वर्कशॉप का आयोजन
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एएमयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने कम्युनिटी आउटरीच कमेटी कमेटी के बैनर तले मुनप्पत फाउंडेशन केराला के संयुक्त से दो दिवसीय वर्कशॉप लीडरशिप इलेक्शन के विषय पर आयोजित की गई । जिसमें अलीगढ़ के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल, डायरेक्टर और मैनेजरों ने शिरकत की।
वर्कशॉप के पहले इजलास से मुनप्पत फाउंडेशन के ट्रेनिंग प्रोग्राम की कन्वीनर मसवजह खान ने विद्यार्थियों के अंदर मौजूद सलाहियत को पैदा करने और उन्हें देश के निर्माण में मुख्य किरदार अदा करने के लिए तैयार करने पर जोर दिया।
फोर स्कूल आफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर विनय कुमार दत्ता ने स्कूल प्रबंधको के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव बयान करते हुए स्कूलों की माली खुश प्रबंधन और फैसला साज़ी की अहमियत पर रोशनी डाली।
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रोफेसर जावेद अख्तर ने बजट की तैयारी का जायजा पेश करते हुए स्कूलों के व्यवस्थापकओं के लिए माली रहनुमा हिदायात बयान किये। इसी क्रम में सिराज अब्बासी ने एक बदहाल स्कूल के शानदार स्कूल में परिवर्तित होने की एक स्टडी प्रस्तुत की , बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर परवेज़ तालिब ने नेतृत्व और संपर्क स्थापित करने के विषय पर विचार व्यक्त किए , उन्होंने कम्युनिटी आउटरीच कमेटी के फैकल्टी इंचार्ज प्रोफेसर मोहम्मद नवेद खान, डॉक्टर मोहम्मद अफाक खान और डॉक्टर अहमद फराज खान के हमरा शुरका को सर्टिफिकेट को तक्सीम किए। वर्कशॉप में ब्लूसम स्कूल , होप एजुकेशनल ट्रस्ट , तज़किया इस्लामिक स्कूल और आईजी खान मेमोरियल ट्रस्ट के जिम्मेदार व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।