ए.एम.यू मे ट्रामा कोर्स 20 को

अलीगढ़ (सिराज टाइम्स न्यूज़) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे आगामी 20 अक्टूबर को यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ट्रामा कोर्स 2019 का आयोजन होगा। 
एक दिवसीय आयोजन निचले अंगों के आघात पर विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान करेगा जिसमें प्रबंधन की नई तकनीकों और निचले अंग आघात सर्जरी में वर्तमान रुझानों पर मुख्य जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक व सचिव डॉ लतीफ़ ज़फ़र जिलानी ने कहा कि एएमयू के कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे, 
 डॉ। जिलानी ने कहा कि 6 वां यूपीओए ट्रॉमा कोर्स अभ्यास दिशानिर्देशों के सर्वोत्तम विकास के लिए एक साथ आघात सर्जन लाएगा और विशेष रूप से समाज के निम्न आय वर्ग से आने वाले रोगियों की प्रोटोकॉल आधारित देखभाल का निर्माण करेगा।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया