गाॅधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन
बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) गाॅधी जयंती के अवसर पर प्लास्टिक पर प्रतिबंध एवं स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने तथा स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया यह कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर डा० अमित सक्सेन, सन्तोष कुमार सिंह , नरेश सक्सेना ओम प्रकाश पाण्डेय, अजय कुमार शर्मा , राजकुमार व सुशील मिश्रा आदि नागरिक मौजूद रहे।