गाइडिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मुस्लिम फुर्कानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल मे
त्रि दिवसीय गाइडिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
शिविर में छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार , मार्च पास्ट, विभिन्न गाठें बान्धना, तंबू बनाना, प्राथमिक चिकित्सा व बिना बर्तन के भोजन बनाना आदि क्रियाएं सिखाई गई ।
उक्त अवसर पर डी०ओ०सी० स्काउट अवनीश कुमार, प्रबंधक डॉ शाहिद इकबाल, राघवेंद्र, शब्बू खां, मौलाना आसिम इकबाल नदवी यासमीन फातिमा , प्रधानाचार्या व समस्त स्टाफगण मौजूद रहा।