हारून RMTM गुजरात के अध्यक्ष पद पर मनोनीत
राजकोट, गुजरात (सिराज टाइम्स न्यूज़) राष्ट्रीय मुस्लिम तेली महामंच का हारून इब्राहीम मलवीय को समाज के प्रति अच्छे कार्यों कर्मठता ईमानदारी और संगठन के कार्य करने के अनुभव को दृष्टिकोण रखते हुए राष्ट्रीय मुख्य महासचिव फरीद दुर्वेश की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इसहाक पटेल द्वारा गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
उक्त संस्था की राष्ट्रीय मीडिया सेल में सह प्रभारी वहाजुद्दीन ग़ौरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष इसहाक पटेल सहित संगठन के कई जिम्मेदारों ने मुबारकबाद पेश की।