हर स्तर पर आत्महत्या की रोकथाम की कोशिश होनी चाहिए : प्रो० एस.ए. आज़मी

अलीगढ़ । दुनिया में हर साल 10 अक्टूबर को  मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। और इस साल  आत्महत्या की रोकथाम का नारा दिया गया है। 
मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  ( एएमयू ) मनोरोग चिकित्सा विभाग प्रोफेसर एस.ए. आज़मी ने एक बयान में कहा कि हिंदुस्तान में 10  गंभीर समस्याओं में आत्महत्या भी एक मुख्य समस्या है। प्रोफेसर आज़मी ने कहा कि आत्महत्या के नौ प्रतिशत मामलात मस्तिष्क विकार ही मुख्य कारण होता है इसके अतिरिक्त परिवार में घरेलू झगड़े , अवसाद , तनाव, परीक्षा में नाकामी व गरीबी इत्यादि के कारण हो सकते हैं। प्रोफेसर आज़मी ने कहा आत्महत्या करने वाला व्यक्ति पूर्व से इशारा कर देता है। अतः बचाव के लिए जरूरी है कि दिमागी बीमारी का इलाज समय से से करा लिया जाए। 



प्रोफेसर आज़मी ने कहा की खुदकुशी के रोकथाम हेतु केंद्र स्थापित किए जाएं ताकि आत्महत्या का ख्याल आने आने पर आसानी से उसे मदद मिल सके हिंदुस्तान में आत्महत्या के वाकिये 15 से 29 वर्ष के लोगों में ज्यादा होते हैं।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया