इलसिया बाल बनो उद्यान सीतापुर ने मनाया वन्य प्राणी सप्ताह
रामकोट ,सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) रामकोट के इलसिया बाल बनो उद्यान मे वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन वन विभाग के द्वारा किया गया। आयोजन की अध्यक्षता डीएफओ डॉ अनूप पांडे के द्वारा की गई। उप प्रभागीय वन अधिकारी एके मिश्रा ने अपने संबोधन में वन्य प्राणियों की रक्षा व पर्यावरण वन जलवायु के बारे में विस्तार से बताया । एलपीएस स्कूल सीतापुर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस मौके पर एलपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य नीलम सिँह क्षेत्रीय वनाधिकारी महमूद आलम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।