इमरजेंसी व बर्न वार्ड को दुरुस्त कर लिया गया

सीतापुर । नगर के जीआइसी मैदान में पटाखा बजार लगाई गई है। जिम्मेदारों ने लाइसेंस देने से पहले ही नियम बता दिए थे। इस वजह से दुकानदारों ने आग पर काबू पाने के इंतजाम कर रखे हैं।
एक सीएमएस  ने बताया कि इस त्योहार पर अधिकांश केस बर्न के आते हैं। इस वजह से इमरजेंसी व बर्न वार्ड को दुरुस्त कर लिया गया है। फिजीशियन समेत डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की, कि ऐसी जगह पर कताई पटाखे न फोड़े जहां कोई व्यक्ति बीमार हो। खासकर स्वांस, हार्ट के मरीजों के लिए विशेष सावधानी बरतें। सिधौली, रेउसा, लहरपुर, तंबौर, मिश्रिख, महोली, हरगांव, खैराबाद, बिसवां, महमूदाबाद आदि क्षेत्रों में भी निश्चित स्थानों पर पटाखा बाजार लगाई गई है।  जिले में लगभग 180 दुकानें लगी हैं। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया