जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बिसवां में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में तहसील बिसवां में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुये जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रदेश सरकार का जनसमस्याओं के निस्तारण के संबंध में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस आयोजन के दौरान जो जन शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। विभागीय अधिकारी इन्हें गम्भीरता से लेते हुये तत्काल प्रभाव से गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। जिससे आम आदमी को सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये इसकी सूचना तत्काल संबंधित तहसील एवं संबंधित शिकायतकर्ता को उपलब्ध करायी जाये।


उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से आम आदमी की समस्याओं का निराकरण सुगमता पूर्वक शीघ्र हो जाता है। अतः जनसामान्य इस अवसर का लाभ उठानें के लिये अपनी समस्याओं को निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अवश्य दें। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन व जिला स्तर के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहते हैं। अतः समाधान का ससमय गुणवत्तापूर्ण निराकरण सम्भव हो जाता है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया। आज तहसील बिसवां में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 174 शिकायतों में से 15 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर में प्राप्त 85 प्रार्थना पत्रों में से 11, तहसील सिधौली में प्राप्त 72 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 115 प्रार्थना पत्रों में से 12, तहसील लहरपुर में प्राप्त 84 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील महोली में प्राप्त 44 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 85 प्रार्थना पत्रों में से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठाकिंत कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने किया वन्य प्राणी सप्ताह को शुभारम्भ,  जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने तहसील बिसवां सभागार में आयोजित कार्यक्रम से वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि 01 से 07 अक्टूबर तक चलने वाले इस सप्ताह के माध्यम से लोगों को वन्य जीवन एवं वनों की महत्ता के विषय में बताया जायेगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि मनुष्य का वनों से बहुत पुराना संबंध है और मनुष्य बहुत पहले वनों में ही निवास किया करता था। उन्होंने बताया कि आज भी वन एवं वन्य प्राणी हमारे लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं इसलिये हमें वनों को बचाना होगा तथा वन्य प्राणियों की प्रति सहानुभूति रखनी होगी। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, डी0एफ0ओ0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया