जिले भर मे सर सैय्यद डे मनाया गया 

बिसवां,तम्बौर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मुस्लिम फुर्कानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में  आज सर सैय्यद डे मनाया गया। सफल संचालन मौ० नूरूल हक  नदवी ने किया।  मौ०आसिम इकबाल नदवी , यासमीन फातिमा, शब्बू खां, डा० शाहिद इकबाल आदि ने छात्राओं को संबोधित किया।


वहीं तंबौर मे  इरम पब्लिक स्कूल में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां एक जीनियस पर्सन विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का आगाज कारी अब्दुल्ला ने पवित्र कुरआन के पाठ से किया। बज़्मे ख़वातीन की सदर बेगम शहनाज़ सिदरत ने सर सैयद अहमद खां के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सर सैयद के संघर्षों का ही परिणाम है कि आज अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय स्थापित है। आकाशवाणी लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी प्रतुल जोशी ने कहा कि
व्यक्ति अपने कर्मों से महान होता है। सर सैयद अहमद खां देश के महान शिक्षाविदों में से एक रहे हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता अयाज़ अहमद अय्यूबी अलीग ने कहा कि ये दुनिया सर सैयद अहमद खां को भुला नहीं पाएगी। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मस्त हफ़ीज़ रहमानी  ने कहा कि आज हम ऐसे व्यक्ति का जन्मदिन मना रहे हैं जिसने अपना पूरा जीवन शिक्षा के क्षेत्र में लगा दिया। मौलाना ज़की नूर नदवी ने कहा कि यदि हम बच्चों को शिक्षित करने में सहायता करें तो सर सैयद अहमद खां को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुफ़्ती मो0 खबीर नदवी ने कहा कि सर सैयद अहमद खां ने  लोगों को पारंपरिक शिक्षा के स्थान पर आधुनिक ज्ञान हासिल करने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि वह जानते थे कि आधुनिक शिक्षा के बिना प्रगति संभव नहीं है।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया