कमलेश मौर्य मृदु दिल्ली मे सम्मानित
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जनपद के वरिष्ठ व ख्यातिप्राप्त कवि कमलेश मौर्य मृदु को संस्कार भारती दिल्ली प्रांत द्वारा माधवराव गोलवलकर काव्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
संसद भवन के निकट स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब मावलंकर हाल में आयोजित काव्य कौमुदी कवि सम्मेलन के अवसर पर यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया।।इस अवसर पर दिल्ली के प्रसिद्ध उद्योगपति नवल किशोर गोयल, संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बांकेलाल गौड, महामंत्री अमीरचंद,विशिष्ट अतिथि संजय जैन एवं सुरेश बिंदल, की उपस्थित उल्लेखनीय हैं।
यह कवि सम्मेलन प्रति वर्ष वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है।
इस सम्मान हेतु बिसवां नगर के साहित्यकार घनश्याम शर्मा, संदीप मिश्र सरस, अरविंद सिंह मधुप, रामकुमार सुरत, रामदास रतन, वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार सिराज अहमद, वहाजुद्दीन ग़ौरी, संजय पांडे आदि ने बधाई दी है।