कंकर वाली मस्जिद मैदान पर जलसा जुमा बाद
बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) मुसलमानों के अका़यद और ईमान को महफूज़ रखने के लिए दीनी तालीमी बोर्ड यूनिट बिसवां द्वारा कंकर वाली शाही जामा मस्जिद के मैदान पर बाद नमाजे जुमा एक विशाल जलसे का आयोजन हो रहा है । दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम बनारसी के निर्देश पर उक्त जलसे का आयोजन होगा। जिसमें एक प्रशिक्षण कैम्प के द्वारा मौलाना मुहम्मद शऐब का़समी दीनी शिक्षा के दायरे में रहकर मुसलमानों के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे। जलसे को कामयाब बनाने के लिए मौलाना फारुक, मौलाना अताउल्लाह , मौलाना अशफाक , डॉक्टर रईसुल हसन आदि प्रयासरत हैं