कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली

मानपुर , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं व छात्राओ द्द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध एवं   स्वछता से संबंधित  चौराहे पर नुक्कड़ नाटक व रैली का आयोजन किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मानपुर की छात्राओ  द्वारा आज बुधवार  2 अक्तूबर गाॅधी जयंती के अवसर पर रैली निकालकर कस्बे के चौराहे पर  प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध एवं स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक एव॔ रैली निकालकर समस्त टीचर स्टाफ व छात्राओ द्वारा मानपुर कस्बा चौराहे पर।  पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण हेतु   प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने तथा स्वछता बनाए रखने के उद्देश्य से नागरिकों को रैली निकालकर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया इस अवसर पर बिद्यालय की वार्डेन मिथिलेश सिंह, शिक्षक भावना बाजपेई,पदमाशर्मा,अर्चनाशर्मा, आस्था वर्मा , जीनत अरफा , संतोष कुमार व लेखाकार निखिल मेहरोत्रा सहित मिलकर  कस्बे मे झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई.


मौके  पर  सैकड़ो क्षेत्रीय नागरिक व कस्बे के ब्यापारी  मौजूद थे।


रिपोर्ट:  बृज लाल यादव


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया