महोली मे पुलिस की काली करतूतों का पर्दाफाश
महोली, सीतापुर । महोली मे उस वक्त क्षेत्रीय पुलिस की काली करतूतों का पर्दाफाश हुआ जब एसटीएफ ने 30 लाख की विदेशी शराब बरामद की। शराब हरियाणा से तस्कर बिहार लेकर जा रहे थे। एक आरोपी मेरठ व दूसरा शामली का निवासी है। एसटीएफ के उपनिरीक्षक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है।