फिकर-ओ-नज़र के संपादकीय बोर्ड को तत्काल प्रभाव से अगले आदेशों तक पुनर्गठित किया

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय की साहित्यिक पत्रिका "फिकर-ओ-नज़र" के संपादकीय बोर्ड को तत्काल प्रभाव से अगले आदेशों तक पुनर्गठित किया है। संपादकीय बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में प्रोफेसर तारिक मंसूर शामिल हैं, जबकि अन्य सदस्यों में प्रोफेसर अख्तर हसीब, प्रो-वाइस चांसलर, प्रोफेसर अब्दुर रहीम किदवई, निदेशक, यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र, प्रोफेसर दुल कलाम कासमी, पूर्व डीन, कला संकाय, प्रोफेसर जफर शामिल हैं अहमद सिद्दीकी, उर्दू विभाग, प्रोफेसर नाइमा के गुलरेज़, प्रिंसिपल, महिला कॉलेज, प्रोफेसर मिर्ज़ा मोहम्मद सूफ़ियान बेग, प्रिंसिपल, ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, प्रोफेसर मसूद अनवर अलवी, महिला कॉलेज, प्रोफेसर एम शफी किदवई, अध्यक्ष, विभाग विभाग मास कम्युनिकेशन, प्रोफेसर एसएम असद अली खुर्शीद, निदेशक, फारसी अध्ययन और अनुसंधान संस्थान और हिंदी के प्रोफेसर अब्दुल अलीम। कुलपति ने प्रोफेसर जियाउर्रहमान सिद्दीकी (उर्दू विभाग), डॉ। आफताब आलम (उर्दू विभाग) और डॉ। रफीउद्दीन (उर्दू अकादमी) को मानद पर पत्रिका के संयुक्त संपादक के रूप में भी नियुक्त किया है, जबकि डॉ। मोहम्मद बकर आलम सिद्दीकी जारी रखेंगे सहायक संपादक के रूप में काम करते हैं। प्रोफेसर मोहम्मद हाशिम प्रतिष्ठित पत्रिका के संपादक हैं।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया