राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में स्वच्छ अभियान

सीतापुर । राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे स्वच्छता अभियान के तहत गुरुजनों ने विद्यार्थियों को  स्वच्छता से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
बताते चलें कि इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक ट्रेड के शिक्षक भरत कुमार शर्मा  ने क्लास रूम की स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को स्वस्थ  रहने से  जीवन को खुशहाल बताया। बताते चलें कि प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान   की सभी ट्रेडो  के गुरुजनों ने  स्वच्छ अभियान को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया और  छात्र छात्राओं को क्लासरूम को स्वच्छ रखने से स्वस्थ रहने की सलाह दी यही नहीं इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक ट्रेड के शिक्षक भरत कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों के संघ मिलकर साफ सफाई मैं सहयोग  देते हुए कहा कि जिस तरह ज्ञान के मंदिर में छात्र-छात्राएं साफ-सुथरे बनके कर आते हैं इसी तरह हम सब का कर्तव्य बनता है कि ज्ञान के मंदिर को साफ सुथरा बनाए और कूड़े कचरे से होने वाली खतरनाक बीमारियों से महफूज रहें।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया