रास्ते पर कब्जा किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया प्रार्थना पत्र
तम्बौर, सीतापुर । जनपद के थाना तम्बौर के ग्राम कोलगड़ पोस्ट मुडीला के ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। जिसमें उपजिलाधिकारी द्वारा एसएचओ तम्बौर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
दिये गये प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि त्रिभुवन पुत्र लखई जाति पासी एवं समस्त ग्राम वासी ग्राम कोलगड पोस्ट मुडीला के मूल निवासी है। उनके घर के सामने से एक सर्वजनिक रास्ता है, जिसमें छंगा, केशव, पप्पू, चन्दा समेत लगभग 20 परिवारों के निकलने का आम रास्ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त रास्ते पर दबंग उमेश अवस्थी अपनी दबंगई पर नीव खोदकर पक्की नीव डाल दी है। जब समस्त लोगो ने विरोध करने पर डराता धमकाता है। इस सम्बन्ध में कई उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया, परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे दबंग द्वारा मकान निर्माण हेतु प्रयास किया जा रहा है। प्रार्थना पत्र देने वालो में सरोज कुमार, बम्हालाल, पृृथ्वीराज, त्रिभुवन, गीता, चिन्ता, चाॅन्दनी, छोटकन्नी, विनोद, शिवचरन आदि लोग मौजूद रहें।