‘सिगल यूज प्लास्टिक‘ से मुक्ति के संदेश के साथ मनाया जायेगा 02 अक्टूबर : डीएम

बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर 2019 को गांधी जयन्ती समारोह जनपद सीतापुर में परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा। उन्होंने शासनादेश में विहीत प्राविधानों के अनुसार समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये। तहसील बिसवां सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी किसी भी सुधार की शुरूआत स्वयं से करते थे। इसलिये हम सभी को उनके आदर्शों को मानते हुये सुधार की शुरूआत स्वयं से करनी होगी। गांधी जी की 150वीं जयन्ती पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल बंद करने के लिये सभी को प्रेरित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले हम अपने कार्यालय परिसर में पाॅलिथीन अथवा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल बंद करें। प्लास्टिक के फोल्डर आदि का प्रयोग भी न किया जाये।  पाॅलिथीन के दुष्परिणाम बताते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि पाॅलिथीन अत्यन्त खतरनाक है। लम्बे समय तक यह नष्ट नही होती है। पाॅलिथीन में गर्म खाद्य पदार्थ रखने से खतरनाक कैंसरकारी रसायन खाद्य पदार्थ में मिल सकते हैं जो हमारे लिये अत्यन्त नुकसानदेह है। चाय को प्लास्टिक की पाॅलिथीन में रखना अथवा प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास में डालकर पीना तो अत्यन्त खतरनाक होता है तथा कैंसर जैसी बीमारी का कारण हो सकता है। इसलिये प्लास्टिक स्वयं अपने शरीर, घर व समाज से दूर रखना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जानकारी से लोगों के व्यवहार में परिवर्तन आया है तथा उनकी सोच विकसित हुयी है जिस प्रकार खुले में शौंच को अब खराब समझा जाता है उसी प्रकार प्लास्टिक का प्रयोग भी सभ्य समाज में वर्जित होना चाहिये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि 02 अक्टूबर को सभी गांवों में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जायेगा तथा लोगों सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के प्रति जागरूक किया जायेगा। जी0पी0डी0पी0 की खुली बैठक आयोजित कर लोगों को प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ भी दिलायी जायेगी। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिसवां ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, उपजिलाधिकारी बिसवां शिशिर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया