त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव कल से
बिसवां, सीतापुर 【सिराज टाइम्स न्यूज़】 आर्य समाज मदिंर का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव 3 अक्तूबर से प्रारम्भ होकर 5 अक्तूबर तक चलेगा । संस्था के मंत्री अजीत आर्य ने बताया कि बाहर से पधारे विद्वानों द्वारा उपदेश व भजनोंपदेश का कार्यक्रम संपन्न होगा अंतिम दिवस पर विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत सायं बजे आधुनिक अर्जुन उपाधि से सम्मानित लखनऊ के नेमप्रकाश जी के द्वारा धनुर्विद्या का प्रदर्शन किया जायेगा।