वार्षिकोत्सव मे बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये

बिसवां (सीतापुर) नगर के सेठ देवेश्वर दयाल माण्टेसरी स्कूल के वार्षिकोत्सव मे बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।
  कार्यक्रम की अध्यक्षता  रेशमा  मकसूद ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर वन्दना मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन सबिया खान ने किया। विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने विभिन्न लोक नृत्य, नाटक व प्रहसनों का प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्रबन्धक  व  भाजपा नेता ने कहा कि विद्यालय  का मंच वो आधार  है जिससे बच्चों केअंदर छिपी प्रतिभा का उदय  होता है।
इस मौके  पर आनन्द कुमार खत्री ,  गजाला अंजुम जी पी श्रीवास्तव  ,प्रीती वर्मा , अजरा खातून ,स्मृति श्रीवास्तव ,मीनाश्रीवास्तव ,साजिया, उम्मे वरका सहित समस्त स्टाफ गण मौजूद रहा।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया