यू०पी० की कानून व्यवस्था बद से बदतर है

सीतापुर। देश की अर्थव्यवस्था व यू०पी० की कानून व्यवस्था बद से बदतर है। सरकारी नौकरियां कम होती जा रही हैं साथ ही आउटसोर्सिंग से नौकरी कर रहे नौजवानों का शोषण हो रहा है ।  संविदा कर्मियों की कोई सुध लेने वाला नहीं है । ऐसे में भाजपा में बने रहना संभव नहीं है ।  उक्त बात  सीतापुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता आर०पी० सिंह चौहान ने कहीं।
 उन्होंने कहा कि जनता के सवालों पर चुप रहना स्वयं और समाज के साथ धोखा है , देश की बैंकिग व्यवस्था ध्वस्त हो रही है । रेल और हवाई जहाज सहित तमाम सार्वजनिक उपक्रम निजीकरण की भेंट चढ़ रहे हैं । अफसरशाही चरम पर है । अधिकारी मनमानी पर आमादा हैं । भू माफिया खनन माफिया बेखौफ हैं ।  इसलिए मैं अपने आपको भाजपा से अलग करता हूँ । 



 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया