Posts

Showing posts from November, 2019

छात्राओं की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए प्रियंका गांधी ने योगी को पत्र लिखा

Image
लखनऊ -   मैनपुरी । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मैनपुरी के जवाहर लाल नेहरू नवोदय विद्यालय के छात्रावास में सुभाष पांडेय की पुत्री के शव मिलने के मामले को आज काफी तूल दे दिया। 19 सितंबर को छात्रा का शव मिलने के बाद से पिता सुभाष पाण्डेय ने हर दर पर गुहार लगाई है। अब इस मामले कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने छात्राओं की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मैनपुरी के पीड़ित सुभाष पांडेय को न्याय दिलाने की खातिर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। करीब दो महीना पुराने इस मामले पर कांग्रेस गंभीर हो गई है। प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 16 सितम्बर को मैनपुरी में सुभाष पांडेय की बेटी की नवोदय विद्यालय के छात्रावास हुई हत्या के बारे में याद दिलाया है। प्रियंका गांधी ने लैटर में लिखा है कि सुभाष पाण्डेय की बेटी नवोदय विद्यालय में पढ़ती थी। प्रियंका गांधी का आरोप है कि छात्रा की हत्या के बाद प्रशासन ने छात्रा के परिवार वालों की गैरमौजूदगी में उसके शव ...

वर्दी पहन लोगों को जेल भेजने की धमकी देती थी

Image
लखनऊ ।  नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ऐंठ चुकी है। पीडि़त जब पैसे मांगते तो वह वर्दी पहन लोगों को जेल भेजने की धमकी देती। पकड़ी गई फर्जी महिला सिपाही कृष्णानगर के भोलाखेड़ा निवासी शिल्पी सिंह है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि आरोपित के कब्जे से एक नेम प्लेट, एक जोड़ी उप्र पुलिस के बैज, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम, चेक बुक पासबुक, दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। शिल्पी ने अपने भोलाखड़ा निवासी मकान मालकिन पुष्पा मिश्रा के पति मृत्युंजय मिश्रा व उनके बेटी की नौकरी के नाम पर चार लाख रुपये व जेवरात ऐंठ लिए थे।  

पब्लिक ने पुलिस को घेर लिया और चप्पल फेंके

Image
हैदराबाद । प्रियंका रेड्डी ( वेटरिनरी डॉक्टर ) की गैंगरेप के बाद हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा उबल पड़ा। हैदराबाद के शादनगर थाने में चारों आरोपियों को पुलिस ने रखा उसे शनिवार को पब्लिक ने घेर लिया और चप्पल फेंके। पुलिस ने भीड़ पर काबू पााने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद भी लोग थाने के आस-पास से हटने का नाम नहीं ले रहे। पुलिस ने आरोपियों व थाने की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों को भीड़ के गुस्से से बचाने के लिए थाने को लॉक कर लिया। लोग यहां शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं और ओरापियों को बिना जांच-पड़ताल के ही मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं। थाने के सामने महिलाओं और छात्राओं के समूह भी इकट्ठा हो गए हैं और  : वी वांट जस्टिस :  के नारे लगा रहे हैं। लोग पब्लिक के सामने आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं। डॉ प्रियंका की हत्या के बाद पूरा देश क्रोध में दिखाई पड़ रहा है।

सांसद कौशल किशोर को सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया

Image
सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  मोहनलालगंज  से भाजपा सांसद कौशल किशोर  को मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सलाहकार समिति का  सदस्य नियुक्त किया  गया ।  जिससे जिले के  तमाम कार्यकर्ताओं व जनता में खुशी की लहर दौड़ गई । श्री किशोर को बधाई देने वालों में  मुख्य रूप से  अभिव्यक्ति फाउंडेशन के संस्थापक  कृष्ण कुमार वर्मा , जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन गौ़री , मनीष शुक्ला , कुणाल वर्मा,  अनूप पांडे आदि है । 

डॉ. राममनोहर लोहिया के साथ में बाबा साहेब के चित्र अब समाजवादी पार्टी की सभी होर्डिंग्स मे

Image
लखनऊ । समाजवादी पार्टी की अब बहुजन समाज पार्टी की तरह दलित वोटबैंक पर नज़र बनी हुई हैं।  दलितों को जोड़ने की मुहिम भी जारी है। समाजवादी पार्टी पहली बार बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस व्यापक स्तर पर मनाएगी। बाबा साहेब को याद करने के लिए छह दिसंबर को जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री  व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिलों में छह दिसंबर को भारत के संविधान निर्माता व दलितों के मसीहा डॉ.आंबडेकर का परिनिर्वाण दिवस अनिवार्य रूप से मनाया जाए। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही समाज निर्माण में उनकी भूमिका और आदर्शों पर चर्चा की जाए। सपा  के अधिकृत होर्डिग्स में भी बदलाव हुआ है। डॉ. राममनोहर लोहिया के साथ में बाबा साहेब के चित्र सभी होर्डिंग्स व अन्य प्रचार माध्यमों पर लगाने को भी कहा गया है। बसपा से सपा में शामिल हुए एक पूर्व विधायक का कहना है कि बसपा से गठबंधन भले ही टूट गया हो परंतु दलितों में सपा को लेकर आक्रोश कम हुआ है। ऐसे में बसपा से नाराज दलितों का एक खेमा समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवारी ...

कानूनों में आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा : अमित शाह

Image
लखनऊ ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 47वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस 2019  के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस के लिए कुछ भी असंभव नहीं , चाह ले तो कुछ भी असंभव नहीं है। हम मोडस ऑपरेंडी ब्यूरो बनाने पर विचार कर रहे हैं। नारकोटिक्स ब्यूरो के स्वरूप में हम बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर प्रॉसिक्यूशन की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक प्रॉसिक्यूशन इसकी चिंता नहीं करेगा अपराधियों को सजा नहीं मिलेगी। हर राज्य में डायरेक्टर प्रॉसिक्यूशन को मजबूत करना चाहिए। जेल मैनुअल का अपग्रेडेशन होना चाहिए। जेलें भी कानून व्यवस्था का हिस्सा है।  ब्रिटिश राज में बने आइपीसी सीआरपीसी जैसे कानून अब अप्रासंगिक हो चुके हैं। आज की जरूरतों के मुताबिक इन कानूनों में आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने राज्यों से भी सुझाव मांगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने एक रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की। कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए विधेयक लाएगी। जिन राज्यों में पुलिस विश्वविद्यालय नहीं हैं, वहां इस विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज स्थापित...

गांव में उचित विद्युत कनेक्शन के उपरान्त ही स्ट्रीट लाइट लगवायी जायें

Image
सीतापुर । जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने लापरवाही बतरने वाले विभागाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुये बिन्दुवार अनुपालन आख्या तत्काल उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा कार्यों में लापरवाही पर शासन को पत्र प्रेषित कराये जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिला समन्वयक, सामुदायिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अपूर्ण सूचना के साथ बैठक में प्रतिभाग करने पर भी जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को भी कार्यशैली में सुधार की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यों को ससमय पूर्ण करें। लापरवाही करने पर दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।  जिलाधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी महोदया ने कृत कार्यवाही से सीधे अवगत कराने के निर्देश दिये थे, वह तत्काल नोडल अधिकारी महोदया को अवगत करायें। इसके साथ ही उन्होंन...

मैं आज पहली बार मंत्रालय आया हूं : उद्धव ठाकरे

Image
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जनता से जुड़े कार्यों में तेजी लाने और पैसे की बर्बादी रोकने का भी निर्देश दिया। बैठक के बाद उद्धव ने कहा मैं आज पहली बार मंत्रालय आया हूं। अधिकारियों के साथ बैठक की। मैंने उनसे कहा कि टैक्स देने वाली जनता का पैसा ठीक तरह से खर्च हो और इसे बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र में एक पैसे की हेराफेरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आरे में मेट्रो शेड का काम रोक दिया गया है। उद्धव ने कहा कि मैं महाराष्ट्र का पहला सीएम हूं जिसका जन्म मुंबई में हुआ। ये बात मेरे दिमाग में चल रही है कि मैं मुंबई के लिए क्या कर सकता हूं। 

जब विधायक दांगी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जला कर मारने की धमकी दी

Image
राजगढ़ , मध्य प्रदेश ।  राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जला कर मारने की धमकी दी। हालांकि सोशल मीडिया में बयान वायरल होने के बाद शुक्रवार को विधायक ने माफी भी मांग ली। लोकसभा में प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे से संबंधित विवादास्पद बयान पर बृहस्पतिवार शाम ब्यावरा में विरोध प्रदर्शन के दौरान दांगी ने कहा - हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्होंने न केवल इस देश के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए शांति का पैगाम दिया।

एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम हेतु करें आवेदन

सीतापुर ।   उत्तर प्रदेश में एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना लागू की गई है, जिसमें इस जनपद हेतु उत्पाद-दरी वर्क ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत चिन्हित किया गया है। चिन्हित उत्पाद के समग्र विकास हेतु सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति जो निर्धारित शर्तों को पूरा करते हों 30 नवम्बर 2019 आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी व आवेदन-पत्र हेतु कार्यालय-जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सीतापुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त सूचना जिला सूचना  अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई

इच्छुक व्यक्ति 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं

सीतापुर । उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत जनपद के दरी उत्पाद से सम्बन्धित ऐसे कारीगरों/हस्तशिल्पियों जिनके द्वारा उक्त कार्य किया जाता है, को 10 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण की योजना संचालित की गई है। इच्छुक व्यक्ति  30-11-2019 तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सराय मल्हुई सीतापुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के समय रहने व खाने की व्यवस्था रहेगी एवं प्रशिक्षण के उपरान्त टूल-किट एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया जायेगा। उक्त सूचना जिला सूचना कार्यालय अधिकारी द्वारा दी गई।

उद्यमियों हेतु 04 भूखण्ड उद्योग स्थापनार्थ रिक्त है

सीतापुर ।  औद्योगिक आस्थान सरायं मल्हुई सीतापुर में अनुसूचित जाति उद्यमियों हेतु एक भूखण्ड, मिनी औद्योगिक आस्थान मिश्रिख में अनुसूचित जाति के उद्यमियों हेतु 06 भूखण्ड एवं मिनी औद्योगिक आस्थान सिधौली में अनुसूचित जाति के उद्यमियों हेतु 04 भूखण्ड उद्योग स्थापनार्थ रिक्त है। इच्छुक उद्यमी विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क स्थापित करते हुए 25-12-2019 तक अपने आवेदन-पत्र, सभी औपचारिकताओं के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सीतापुर में जमा कर सकते है।

मुस्लिम धर्मगुरूओं की बैठक का आयोजन किया गया

Image
सीतापुर । जनपद सीतापुर में 02 दिसम्बर 2019 से चलने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुस्लिम धर्मगुरूओं की बैठक का आयोजन किया गया। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 में 0-2 वर्ष के 36025 छूटे बच्चे व 8477 छूटी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होना है। जिसमें 3150 सत्र आयोजित किये जायेगे जिसमें 719 ए0एन0एम0 कार्य करेंगी। उपरोक्त लक्ष्य में कई प्रतिरोधी परिवार भी हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रतिरक्षण डा0 पी0के0 सिंह ने सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं से अनुरोध है कि प्रतिरोधी परिवारों को टीकाकरण के महत्तव को समझाते हुये अपने बच्चों को टीका लगवाने में सहयोग करें। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 उ0प्र0 के 73 जिलों के 425 ब्लाकों में आयोजित होना है, जिसमें सीतापुर जनपद के 12 ब्लाक (बेहटा, परसेण्डी, लहरपुर, खैराबाद, साण्डा, रेउसा, रामपुर मथुरा, महमूदाबाद, कसमण्डा, गोंदलामऊ, सिधौली, महोली) व सीतापुर नगरीय क्षेत्र है। कोर के डी0एम0सी0 सुयोग श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक 02 दिसम्बर 2019, 06 जनवरी 2020, 03 फरवरी 2020 व 02 मार्च 2020 को सात दिन के लिये चलाया ज...

चीनी मिल के ढुलाई वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी अथवा पेन्ट अनिवार्य रूप से लगवाने हेतु निर्देश

सीतापुर   ।  पेराई सत्र 2019-20 के अन्तर्गत कोहरे के दौरान वाहनों की दृश्यता को बढ़ाने तथा दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत अभियान चलाकर चीनी मिल गेट, क्रय केन्द्रों पर गन्ने की ढुलाई हेतु प्रयोग किये जा रहे गन्ना कृषकों एवं चीनी मिल के ढुलाई वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी अथवा पेन्ट अनिवार्य रूप से लगवाने हेतु निर्देश आयुक्त गन्ना एवं चीनी उ0प्र0 द्वारा दिये गये हैं। उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर को पेराई सत्र के दौरान उपरोक्त निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक सीतापुर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं दक्षिणी, समस्त उपजिलाधिकारी, एआरटीओ प्रशासन एवं प्रवर्तन को भी निर्देशित किया है कि इसकी सघन चेकिंग करते हुये अनुपालन कराना सुनिश्चित करायें।

महिलाएं जानकारी के अभाव में घरेलु नुसखे एवं स्वयं मेडिकल स्टोर से दवा लेने के कारण गंभीर जटिलताओं का सामना करना पडता है

सीतापुर ।  प्रजनन स्वास्थ्य एवं गर्भसमापन सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुरूवार को शहर स्थित होटल ट्रीट में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन चित्रांशु समाज कल्याण परिषद संस्था और साँझा प्रयास नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के सिंह रहे। कार्यशाला में ए0सी0एम0ओ0, डी0पी0एम, समस्त बी0सी0पी0एम, एम0ओ0आई0सी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों, डाक्टरो, मीडिया प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं आदि ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के सिंह द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश में प्रति वर्ष होने वाले कुल 31 लाख गर्भपात में से सिर्फ 11 प्रतिशत ही स्वास्थ्य संस्थाओं में होते हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षित गर्भसमापन विषय की समस्त जानकारी समय पर प्राप्त करते हुए उस जानकारी से अपने अधीनस्थ एवं जन सामान्य को जागरूक करें। डा0 सुरेन्द्र शाही, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर०सी०एच, सीतापुर द्वारा बताया गया कि महिलाएं जानकारी के अभाव में घरेलु नु...

CSC प्रगणक मोबाइल एप्प से होगी गणना

सीतापुर  सातवीं आर्थिक गणना हेतु गठित जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अभी तक पूर्ण किये गये कार्यों के विषय में चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि आंकड़ों के संकलन के कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध एवं प्रशिक्षण समय से पूर्ण करते हुये कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना का उद्देश्य देश की आर्थिक स्थिति को स्पष्ट करते हुए प्राप्त आंकड़ों का प्रयोग करके उचित आर्थिक नीति बनाना है जिसका सीधा लाभ उद्यमियों/नागरिकों को होगा। महत्वपूर्ण उद्देश्य हेतु करायी जा रही आर्थिक गणना के सम्बन्ध में जनपद के शीर्ष अधिकारियों ने नागरिकों से जागरूक होकर सीएससी प्रगणकों का सहयोग करने की अपील की जिससे इस कार्य को ससमय व सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। उक्त सभा में उपस्थित सदस्य सचिव जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रमाशंकर पाण्डेय एवं कॉमन सर्विस सेण्टर जिला प्रबंधक सीतांशु सक्सेना एवं आशीष शुक्ल ने...

खराब प्रगति वाले क्षेत्रों में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये

सीतापुर । डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की तथा खराब प्रगति वाले क्षेत्रों में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को निर्देश दिये कि जिन बिन्दुओं पर शासन स्तर से समीक्षा की जा रही है, उन पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा करते हुये खराब प्रदर्शन वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। विद्यालयों के जर्जर भवनों को गिराये जाने की कार्यवाही में विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त करते व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के साथ समन्वय कर शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करायें। इसके अतिरिक्त स्वेटर वितरण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि संबंधित संस्था को नोटिस जारी करें। जिला समन्वयक सत्येन्द्र कुमार मिश्र को निर्देश दिये कि संबंधित से सम्पर्क स्थापित कर शीघ्र स्वेटरों का वितरण कार्य पूर्ण करायें। मानव सम्...

..... बच्चा उन्नति के शिखर पर बढ़ता है !

Image
बिसवां , सीतापुर।   एच. आर.डी.इंटर कॉलेज के संस्थापक दिवस व मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अजीत कुमार मेहरोत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को जो संस्कार अपने माता पिता व गुरुजनों से मिलते हैं।उन्हीं के द्वारा बच्चा उन्नति के शिखर पर बढ़ता है।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कृष्ण कुमार मेहरोत्रा समाजसेवी डॉ. आर. डी. कपूर  ने लगभग चालीस बच्चों को रजनी कृष्ण कुमार मेहरोत्रा, राय साहब भोलानाथ मेहरोत्रा, रतन कपूर गोपाल नारायण कपूर, अनुज कपूर की स्मृति में अलंकरण कर सम्मानित किया। विद्यालय की वार्षिक आख्या उप प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र पांडेय ने प्रस्तुत की। आगुतंकों को स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय प्रधानाचार्य जयचंद ने स्वागत किया। इस मौके पर  रोहित सिंह, संजय मिश्रा, विवेक शुक्ला सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

शिक्षकों ने 21 सूत्रीय माँगपत्र मुख्यमन्त्री को भेजा

Image
सीतापुर । जनपद की समस्त बीआरसी पर 21 सूत्रीय माँगपत्र प्रदेश के मुख्यमन्त्री और बेसिक शिक्षामन्त्री को खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ की सभी ब्लाक इकाईयों के पदाधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनके द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में नारे बाजी की गई और माँगों पर तत्काल कार्यवाही की बात कही गई। शिक्षक नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा शिक्षकों की मान मर्यादा के विपरीत कार्य कर निजी संस्थाओं के हाथों बेसिक शिक्षा को गिरवी रखने की कार्यवाही पर आगे बढ़ रही है जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। बीआरसी ऐलिया, परसेण्डी, मिश्रख, कसमण्डा, सिधौली, सकरन, बेहटा, लहरपुर आदि पर ज्ञापन के  में आये शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि प्रेरणा एप शिक्षकों के साथ धोखा और उनकी साख को बटटा लगाने वाली योजना है।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, मन्त्री आराध्य शुक्ला, महामन्त्री नईम शेख, मोहम्मद आरिफ, मीडिया प्रभारी खुश्तर रहमान खाँ आदि उपस्थित रहे।

नपाप बिसवां की लापरवाही से स्कूल वैन नाले में गिरी

Image
बिसवां, सीतापुर (वहाजुद्दीन ग़ौरी) नगर के मोहल्ला मियागंज में एक मामला चौकाने वाला मिला है।  आपको बता दें कि उक्त मोहल्ले में कूड़े का अंबार लगा रहता है बजबजाती नालियां व गड्ढे युक्त सड़कें  इस मोहल्ले की पहचान बनी हुई हैं । कई महीनों से यहां के वासी गंदगी में रहने पर मजबूर हैं । शायद यही कारण है कि संक्रमण कस्बे के कई मोहल्लों में अपने पैर पसार चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मियागंज में आज सुबह लगभग 8:00 बजे एल्पिस ग्लोबल पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम ) की  सड़क पर कूड़े के ढेर होने से वैन बच्चों समेत फिसल जाने के कारण नाले में गिर गई। आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने बच्चों को वैन से निकाला । तबस्सुम हुसैन कादरी ने सिराज टाइम्स संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी  से बताया कि इस मोहल्ले में कूड़े का साम्राज्य फैला हुआ है यह कोई  नया नहीं है !अफ़सोस तो इस बात की है कि  जिम्मेदार के साथ-साथ उच्चाधिकारी भी कुंभकरणीय नींद में सोते रहते हैं,  जबकि कई शिकायतें नगर पालिका परिषद बिसवां की काली करतूत व अन्य गंभीर मामलों में की जा चुकी हैं।

मौ0 आफ़ताब आलम नदवी को पितृ शोक

सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) दारूल उलूम नदवतुल उलेमा - लखनऊ के मुबल्लिग़ व कस्बा खैराबाद निवासी मौलाना आफ़ताब आलम नदवी के पिता ख़लील अहमद खान का गत दिनों देहांत हो गया। देहावसान की खबर सुनते ही दूर-दूर जिलों से लोग मरहूम को देखने व शोक में डूबे परिवार को   ढांढस बंधाने हेतु उनके घर की ओर दौड़ पड़े। स्वर्गीय ख़लील अहमद खान  की आयु लगभग 70 वर्ष थी। वह बहुत इबादत गुजा़र , मिलनसार व इंसानियत के जबरदस्त पैरोकार थे। स्वर्गीय श्री खान 3 पुत्र तथा 5 पुत्रियां छोड़ कर गए हैं।  उनकी  नमाजे़ जनाजा उनके पुत्र मौ0 आफ़ताब आलम नदवी ने पढ़ाई। तदफी़न बड़ी तादाद के बीच बाद नमाज़े मग़रिब आबाई कब्रिस्तान में की गई। उनके देहांत से सिर्फ क्षेत्रीय  मदरसे व सामाजिक संस्थाएं ताजियत पेश कर रहे हैं बल्कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मरहूम को याद करने के साथ , दुआ-ए- मग़फिरत कर रहे हैं । लखनऊ से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने  उनके निवास पर ताज़ियत पेश की। वहीं प्रतिष्ठित शख्सियतों ने ताज़ियती पैगा़म भी भेजा है। नदवा विश्वविद्यालय के मोहतमिम मौलाना सईद उर रहमान आज़मी नदवी , मौ0 व...

आश्रम स्थल - रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण किया

Image
सीतापुर । डीएम अखिलेश तिवारी ने शहर के मोहल्ला कोर्ट कजियारा, पुराना सीतापुर स्थित शेल्टर होम (आश्रम स्थल/रैन बसेरा) का स्थलीय निरीक्षण किया। शहरी बेघरों के आश्रय हेतु 50 व्यक्तियों की क्षमता का आश्रय स्थल कार्यदायी संस्था सी0 एण्ड डी0एस0 द्वारा बनाया गया है तथा इसके संचालन की व्यवस्था नगर पालिका परिषद के नियंत्रण में सूडा से चयनित संस्था सामाजिक ग्रामीण विकास संस्थान शाहजहांपुर द्वारा की गयी है। जिलाधिकारी श्री तिवारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि परिसर में साफ-सफाई, चिकित्सा तथा महिलाओं के आश्रय एवं उनकी सुरक्षा के समुचित प्रबंध किया जाये।  

खैराबाद की टीम ने एकांकी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया

Image
( सीतापुर)   युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू कन्या महाविद्यालय, सीतापुर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने प्रतिभागियों को आर्शीवचन देते हुये किया। उक्त कार्यक्रम में लोकनृत्य, लोकगीत, एकान्की, क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी) तथा एकल वादन एवं एक्सटम्पोर आदि की प्रतियोगितायें आयोजित करायी गयी। कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों से आये प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखायी। कार्यक्रम में हिन्दू कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डा० प्रीती, जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी विष्णु पाल उपस्थित रहे। विकास अवस्थी, सत्येन्द्र प्रजापति, अनुपमा मिश्रा ने निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य विधा में विकास खण्ड लहरपुर की टीम, लोकगीत विधा में खैराबाद की टीम, एकांकी एवं एक्सटम्पोर की विधा में हिन्दू कन्या महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में कुछ किरन मिश्...

दिव्यांग जनों के लिए उपकरण के संबंध में सुनहरा मौका

सीतापुर। भारत सरकार की एडिप योजना (विशेष) के अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र धौरहरा में विधान सभा क्षेत्र हरगांव व महोली में माह दिसम्बर 2018 में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (एलिम्को) द्वारा दिव्यांगजनों कों उपकरण प्रदान किये जाने हेतु चिन्हाकित कर एक कम्प्यूटराईज्ड स्लिप उपलब्ध करायी गयी थी जिनको  गत 07.11.2019 को ग्रीन फील्ड एकेडमी हरगांव, सीतापुर में उपकरणों का वितरण किया गया था। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने देते हुए बताया कि उक्त दिनांक को कैम्प में न पहुँच पाने वाले दिव्यांगजन जिनके पास कम्प्यूटराईज्ड पर्ची है, वे दिव्यांगजन अपनी स्लिप, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाणपत्र के साथ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कार्यालय सीतापुर से प्राप्त कर सकते हैं।

अवैध अड्डों/स्थानों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें : अखिलेश तिवारी

सीतापुर । अवैध अड्डों/स्थानों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें क्योंकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है तथा इसके अल्प मात्रा के सेवन से आँखों की रोशनी के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। यदि किसी को अवैध मदिरा की बिक्री की सूचना मिलती है, तो तत्काल जनहित में जनपद के प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों को उनके दूरभाष नम्बर के साथ ही जिला आबकारी अधिकारी, सीतापुर मो0नं 0-9454465635 , आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1 सीतापुर तहसील-सदर व महोली मो0नं 0-9455466288 , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, बिसवां मो0नं 0-9454466289 , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, सिधौली मो0नं 0-9454466290 , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, मिश्रिख मो0नं 0-9454466293 , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 लहरपुर मो0नं 0-9454466296 , आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-6 महमूदाबाद मो0 नं 0-9454466532 पर सूचना देने का कष्ट करें। सूचना व्हाटसएप सन्देश द्वारा भी दी जा सकती है। आप द्वारा दी गयी सूचना ऐसे अडडों पर तुरन्त प्रशासनिक कार्यवाही में मददगार एवं सम्भावित जनहानि को रोकने में उपयोगी हो स...

राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया

सीतापुर।  राष्ट्रीय लोक दल द्वारा  विभिन्न समस्याओं को लेकर गवर्नर को सम्बोधित ज्ञापन डीएम अखिलेश तिवारी को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने मंहगाई जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो पर ध्यान आकर्षित करते हुए उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।  रालोद महासविच प्रवीन कुमार सिंह के नतृत्व में दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि पूरा प्रदेश में आम जनता जीने का जीना दूभर कर रखा है वह कड़ी मेहनत के बाद भी उसको बगैर दाल और सब्जी के भोजन करना पड़ रहा है महगांई को तुरन्त रोका जाये दिये गये ज्ञापन मेें कहा गया कि किसानों व आम जनता कि इस महंगाई ने  कमर तोड़ दी है प्याज लहसुन और दाले इतनी महंगी हो गई हैं की जनता की खाने की थाली से यह चीजें अब गायब होती नजर आने लगी है राज्य सरकार और केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में नाकामयाब होती दिखाई दे रही है इसलिए राज्य सरकार को तुरन्त महंगाई रोकने का  निर्देश दे कि तुरंत महंगाई को रोके उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त कराए जाने की घोषणा भी हवा हवाई होती नजर आ रही है जनपद सीतापुर में गड्ढा मुक्त केवल कहने के लिए हो रही हैं बल्कि गड्ढा मु...

CABA-MDTP में प्रवेश प्रारम्भ

लखनऊ(सिराज टाइम्स न्यूज़ )उत्तर प्रदेश उर्दू  अकादमी द्वारा सं चालित ' राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सू चना प्रौद्योगिकी सं स्थान के सहयोग से एक वर्षीय ''कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बिज़नेस एकाउन्टिंग एण्ड मल्टीलिं गुअल डी0 टी0 पी0'' डिप्लोमा और सी0सी0सी0 कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। यह कोर्स भारत सरकार के ''मानव संसाधन विकास मन्त्रालय से व ''राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सू चना प्रौद्योगिकी सं स्थान सेन्टर चं डीगढ़ , से मान्यता प्राप्त है। प्रवेश के लिए छात्र का कम से कम हाईस्कू ल या उसके समकक्ष परिक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं । सें टर सुपरवाईजर शाईन्दा गुफरान, के अनुसाार इस कोर्स में छात्र/छात्राओं को इन्फारमेशन टेक्नोलोजी, बिजनेस सिस्टम टैली एवं पर्सनालटी डेवेलप्में ट, वेब डिज़ ाईनिं ग, प्रोग्रामिं ग थ्रू 'सी', मल्टीलिं गुअल डी0 टी0 पी0 (कोरल ड्रा, फोटोशाप, पब्लिशर, फ्लैश, इनपेज उर्दू साफ्टवेयर) का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिन छात्र/छात्राओं को उर्दू  नहीं आती उनको कम्प्यू टर प्रशिक्षण के साथ -साथ उर्दू  की भी शिक्षा और उर्दू  प्रमाण पत्र भी दिया...

डीएम ने फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी

सीतापुर । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा जिन योजनाओं में प्रगति असंतोषजनक मिली, उनमे तत्काल सुधार के निर्देश दिए। कार्यों में लापरवाही पर डिप्टी सीएमओ डा0 कुंज बिहारी गौतम को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत की डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन टीम के सभी चार सदस्यों डा योगेश चंद्र, आशीष श्रीवास्तव, नरेंद्र एवं धर्मेंद्र मौर्य को भी कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी कि कार्यों में सुधार करें अन्यथा की दशा में कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउण्ड केंद्रों की चेकिंग बढ़ाने एवं गड़बड़ी करने वाले अल्ट्रासाउण्ड केंद्रों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुखबिर योजना के भी प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तम्बौर, गोंदलामऊ, रामपुर मथुरा, बिसवां, रेऊसा, स...

पूर्व उपायुक्त ग्राम्य विकास प्राधिकरण सय्यद मोईनुद्दीन के देहान्त पर उत्साह सेवा संस्थान की ओर से शोक सभा का आयोजन 

बिसवाॅ - सीतापुर: अब्दुला गजाली: 80 वर्षीय पूर्व उपायुक्त ग्राम्य विकास प्राधिकरण  सय्यद मोईनुद्दीन का गत दिनों हदय आघात से लखनऊ में देहान्त हो गया स्वर्गीय सय्यद अपने कार्यकाल में सीतापुर के बिसवाॅ कमलापुर लहरपुर हरगाॅव ब्लाकों में लगभग 15 वर्षो तक ब्लाक विकास अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहे  सय्यद के देहान्त पर बिसवाॅ कस्बे के मो0 मियागंज में उत्साह सेवा संस्थान की ओर से अब्दुला गजाली के मकान पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनकी आत्मा की शान्ती के लिये दुआ की गयी और उनकी कार्य कुशलता ईमानदारी की प्रसन्ना की गयी उत्साह सेवा संस्थान के अध्यक्ष अब्दुला गजाली ने कहा कि स्वर्गीय सय्यद सेवा संस्थान के संरक्षक थे और संस्थान की कुशल कार्य के लिए सलाह के साथ आर्थिक मदद भी करते थे उनकी छवि एक ईमानदार अफसर की थी उन्होने अपनी पूरी नौकरी निष्ठा पूर्वक और ईमानदारी से पूरी की और तरक्की करते हुए उपायुक्त के पद पर पहॅुच कर कार्य मुक्त हुये। कार्य के प्रति उनकी निष्ठा से खुश होकर सरकार ने उन्हें कार्य मुक्त होने के उपरान्त विभाग में दो वर्षो के लिए सलाहकार भी नियुक्त किया था स्वर्गीय स...

Supreme court ने पहले भी दिए आदेश

नई दिल्ली। Supreme court  ने  पहले भी एस0आर बोम्मई के केस में कहा था कि सदन में बहुमत साबित होना ही अल्टीमेट टेस्ट है। इसके बाद कोर्ट ने रामेश्वर दयाल के केस में इस बात को और स्पष्ट कर दिया। बाद में झारखंड का सरकार गठन का मामला जिसे अनिल झा केस के नाम से जाना गया कोर्ट पहुंचा। उत्तर प्रदेश का जगदंबिका पाल का केस हुआ जिसमें कोर्ट के आदेश पर फ्लोर टेस्ट हुआ था। 2016 को हरीश रावत सरकार के मामले मे भी कोर्ट ने सदन मे बहुमत साबित करने का न सिर्फ आदेश दिया था 

भव्य शिविर का आयोजन

महमूदाबाद ,सीतापुर।  महमूदाबाद कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी महमूदाबाद सीतापुर के पर्व  एक  राष्ट्रीय योजना के इकाई शिविर अर्थिंग का विशेष भव्य शिविर का आयोजन दिनांक 18  11 बन्नी   2411   19 तक सेमरा में किया जा रहा है  

आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा गया

( सीतापुर) आशा बहू पर  धन वसूली व अन्य आरोप लगाते हुए पीड़ित द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा गया। प्रार्थना पत्र में रीमा पत्नी राजकिशोर, चांदनी पत्नी असलम, मनोरमा पत्नी मनोज आशा बहु पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव उजागरपुरवा ग्राम सभा राजेपुर में आशा बहु ने मनमाने ढंग से पैसे लेकर लाभार्थियों को लूटा जा रहा है। हम सभी की पत्नी का प्रशव आशा बहु पिंकी देवी ने अपने मनमाने ढंग से सरकारी हाॅस्पिटल में उपचार न कराकर प्राइवेट हाॅस्पिटल में प्रशव करा दिया था। जिस कारण प्रशव होने के बाद आशा बहु पिंकी देवी ने अपने मनमाने ढंग से हम तीनो लाभार्थी से 20 हजार रूपये से 25 हजार रूपये जमा करने के लिए कहती है, जब हम लोगो ने इसका विरोध किया तो कहने लगी जब तक पैसा पूरा नही जमा करोगे मरीज को नही जाने देगें साथ ही आशा बहु पिंकी देवी ने अपने लिए भी 500/- प्रति लाभार्थी से अस्पताल में भर्ती करवाने के नाम पर मांग करती है।

शेख संराय में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया

खैराबाद , सीतापुर।  खैराबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला  शेख  सरांय मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम   मुनक्किद किया गया जलसे का आगाज नाते पाक पढ़कर किया गया और  मुख्य अतिथि के रूप में फुरकान वहीद हाशमी साहब ने खिताब करते हुए कहां  की अल्लाह के रसूलऔर पूरी कायनात के रसूल जिन के सदके में पूरा जहां बनाया गया आज वो  मुबारक माह है  जश्ने ईद मिलादुन्नबी से इंसानियत और अमन भाईचारे का पैगाम को आम करना  ही आका की सुन्नत है जश्ने ईद मिलादुन्नबी शिरकत फरमा हाफिज सारिक किरमानी  साहब; हाफिज शमीम  ,कारी इलाम साहब  ,जिया मियां  साहब , टीटू खां, शुएब मियां, ताबिश,व बहुत से आशिका ने रसूल शिरकत की

शोभा भारतीय महिला फेडरेशन की जिला संयोजक बनी

Image
सीतापुर। ब्यूरो । भाकपा की महिला विंग भारतीय महिला फेडरेशन ने प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति से जनपद सीतापुर की जिला संयोजक के पद पर कामरेड शोभा लोधी को मनोनीत किया गया है, प्रदेश अध्यक्ष आशा मिश्र ने उनसे अपेक्षा कि है कि   सीतापुर में जनवादी, प्रगतिशील, क्रांति की पक्षधर शोषित, पीड़ित और महिलाओं को संगठित कर उनकी समस्याओं का शासन प्रशासन से समाधान करवाएंगी, शोभा लोधी के मनोनयन पर भाकपा के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन, भाकपा माले के प्रभारी गया प्रसाद, सिराज अहमद, हरिराम अरोरा अर्जुन लाल, वहाजुद्दीन ग़ौरी  समेत कई लोगों ने हर्ष व्यक्त कर , शुभ कामना पेश की है।

महिला आयोग की अध्यक्ष का आगमन कल

Image
बिसवां, सीतापुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की  अध्यक्ष  विमला बाथम कल पूर्वान्ह 11.30 बजे सरस्वती बालिका इण्टर कालेज अमरनगर बिसवां में आयोजित उड़ान वार्षिक उत्सव 2019 एवं छात्र अलंकरण समारोह में प्रतिभाग करेंगीं। उक्त जानकारी  अध्यक्ष के वयैक्तिक सहायक ने दी।

जिलाधिकारी  द्वारा यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई।

Image
खैराबाद, सीतापुर ( मो0 दानिश) आज पूरे जिले मे तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इसी तरह आई टी आई खैराबाद में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  अखिलेश तिवारी नें प्रचार वाहनों तथा बाईक रैली को विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक  एल0 आर0 कुमार के साथ हरी झण्डी दिखाकर अभियान की शुरूआत की। बाईक रैली खैराबाद के प्रमुख रास्तों पर निकाली गई। शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  ने कहा कि गाड़ी स्टार्ट करने से पहले यह जरूर देख लें कि आप ने हेलमेट सीटबेल्ट आदि लगा लिया है। सीतापुर में हुए सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए उन्होंनें कहा कि जनपद में दो पहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग तथा बिना हेल्मेट आदि की दिक्कतें है जिसकी रोकथाम के लिए लगातार परिवहन व पुलिस द्वारा जांच अभियान तथा जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। उन्होंने वाहनों की फिटनेस पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से जागरूक रहने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक  एल आर कुमार नें दुर्घटना के समय घायलो...

साहब ! सीएचसी मे इन अव्यवस्थाओं का कौन दोषी है

खैराबाद, सीतापुर (मो0 दानिश)  खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत सरकार द्वारा गरीबों की मदद के लिए करोड़ों की लागत से  तामीर सीएचसी नुमाइश का बाइस  बना हुआ है ।अलबत्ता सीएचसी के मसीहा सिस्टम  को ही दोष दे रहे हैं बताते चलें कि डेंगू के कहर से गरीब तबके की नाखुशगवारी का असबाब बना हुआ है क्योंकि करोड़ों की सी0एच0सी सिर्फ   विकस कार्य की  तर्ज पर दम भर रहा है मरीजों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरीब तबके के बाशिंदों के लिए एक मुफीद स्वास्थ्य केंद्र साबित मालूम हो रहा था लेकिन करप्शन की चपेट से डेंगू के लपेट ने लोगो को अपने आगोश मे ले लिया तो ही अमीरों ने आनन-फानन में सीएचसी को दरकिनार करके प्राइवेट अस्पतालों का रूख किया और गरीबों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रूख  किया तो अव्यवस्था और बाहर मेडिकल स्टोर की दवाइयों के बोझ से दबा दिया तो वही सीएचसी के डॉक्टर सिस्टम को दोषी ठहरते रहते है।और  मात्र 2 के इंजेक्शन से लेकर दवाइयां एवं जांच भी बाहर से करवा रहे हैं मरीज बाहरी दवाइयां खरीदना तो दूर दवाइयों का खर्च  मेडिकल स्टोर र पर मालूम करके रोगी म...

आयोध्या के फैसले के बाद शिक्षकों ने विद्यार्थियों को  नसीहत दी !

Image
खैराबाद, सीतापुर { मो0 दानिश } आयोध्या के  फैसले को लेकर कई दिनो से  बंद चल रहे  विद्यालय ,  गत 13 नवंबर से  गुलजार हो गए । विद्यार्थियों की चहलकदमी से रौनक में इजाफा हुआ। बाबरी मस्जिद और राम जन्म भूमि विवाद को लेकर हुकूमत द्वारा सांप्रदायिक ताकतों से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। गत बुधवार को विद्यालय गुलजार होते ही शिक्षकों द्वारा छात्राओं को अमन शांति के लिए नसीहत किया गया। ज्ञात हो कि राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों द्वारा छात्र  एवं  छात्राओं से  कहा कि ज्ञान के मंदिर में अज्ञानता की कोई गुंजाइश नहीं। बल्कि आयोध्या के फैसले को लेकर किसी के भावनाओं के साथ खिलवाड़ न किया जाए क्योंकि ज्ञान के मंदिर से एकता व इंसानियत की सीख मिलती है । इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड के भरत कुमार शर्मा ने कहा की इस ज्ञान के मंदिर में सभी धर्म के लोग हमारे बच्चों की तरह है । आगे उन्होंने विद्यार्थियों को आगाह किया कि आयोध्या के फैसले को लेकर कोई ऐसी बात न करें जिससे ताकि एक दूसरे  को ठेस न  पहुंचे, जीवन में मोहब्बत ,  ...

डूडा ऑफिस के संरक्षण मे पल रहे  बहरूपिया -लाभार्थी परेशान

खैराबाद , सीतापुर (मुश्ताक अली ) खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब तबके के लोगों के लिए बना सहारा तो वही लाभार्थियों से डूडा ऑफिस के लोग भरपूर कमाई का जरिया बनाए हुए है पात्र अपात्र की घपले बाजी के एजेंडा को लेकर कुछ डूडा ऑफिस के नाम पर अनलीगल कैंडिडेट खैराबाद कस्बे के भीतर लाभार्थियों से अपात्रता की धौंस दिखाकर  जमकर वसूली करने में लगे हैं गौरतलब है कि डूडा ऑफिस के संरक्षण में बहरूपिया कैंडिडेट पल रहे हैं ज्ञात हो कि बुधवार को सुजावलपुर में एक महिला और एक व्यक्ति  जिसके दोनों हाथ से अपंगता पूरा ग्रूप बना कर डूडा का कैंडिडेट बताकर 25 सो रुपए लाभार्थी से ठगी कर रही थी लेकिन वहां के वार्ड के सभासद  को आभास हुआ कि यह डूडा  का कर्मचारी ही नहीं बल्कि कोई ठगी करने वाला बहरूपियो का ग्रूप  लग रहा है लाभार्थी की  सतर्कता ने  2000  तय करके इन घूसखोरी को  घर में बैठा ले रखा सभासद द्वारा जानकारी मालूम करते ही ठगी करने का मामला सामने आया इतने मे सभासद  ने बहरूपिया ग्रूप को एकान्त कमरे मे ले जाकर और  डूडा ऑफिस के कर्मचारीयो...

नपाप खैराबाद ने दो जोड़ों का विवाह संपन्न कराया

Image
खैराबाद, सीतापुर । मुख्यमंत्री  सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद खैराबाद द्वारा दो जोड़ों का आज विवाह संपन्न कराया गया । सीएम सामूहिक विवाह योजना गरीब समुदाय के लोगों का  एक सहारा बन गयी है। बताते चलें कि नगर पालिका द्वारा दो लोगों का सामूहिक विवाह कराया गया । इस मौके पर नगर पालिका  अध्यक्ष खैराबाद हाजी जलीस अंसारी व अधिशासी अधिकारी हृदयानंद उपाध्याय व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में एक हिंदू समुदाय के  अमरनाथ पुत्र मनीराम  : रीना पुत्री सोनेलाल (जोशी टोला) रिवाज से शादी कराई गई तो वहीं एक मुस्लिम समुदाय के हाफिज पुत्र मोहम्मद हफीज आरिफा अंजुम पुत्री मुन्ना {अर्जुनपुर} जोड़ें को रीति- रिवाज से का़री  इबरत रजा़ ने निकाह पढ़ाकर शादी करवाई। इस मौके पर  नदीम बाबू , श्रीपाल , मनोज आरिफ व अन्य नपाप कर्मचारियों ने शादी समारोह में उपस्थित जोड़ों को आशीर्वाद दिया , साथ ही उनके लिए नेक ख्वाहिशात  का इजहार किया।

जाल साज पत्रकारों का ग्राफ बढ़ा , मान्यता प्राप्त पत्रकारों में आक्रोश

Image
सीतापुर (मो .दानिश)  फर्जी पत्रकारों का ग्राफ अत्याधिक बढ़ता जा रहा है जिस कारण लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अपनी शिनाख्त खोता नज़र आ रहा है। बताते चले कि इन दिनों तेजी से फर्जी पत्रकारों की भरमार है । फर्जी पत्रकारों की वजह से लोग अवैध वसूली व ठगी का शिकार हो रहे हैं , तो वहीं क़लम की अहमियत की धज्जियां उड़ा करके फर्जी पत्रकार (वास्तविक) मान्यता पत्रकारों की न्यूज़ चुराकर कमाई का जरिया बनाए हुए हैं ।  यही नहीं टू व्हीलर  अथवा फोर व्हीलर वाहनों पर पत्रकार ( Press) लिख कर कानून के रखवालों पर  क़ाबू पाते रहे हैं।  जिससे मान्यता प्राप्त पत्रकारों की छवि पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। राज्य व केंद्र सरकार को जिले में इस पर गौर करना चाहिए ताकि चौथा स्तंभ समाज में सकारात्मक छवि पेश कर सके।

सभासद शाहिद हुसैन ने स्वच्छता पर दिया जो़र

खैराबाद , सीतापुर। नगर के मुहल्ला गढी़ दरवाजा में नवनिर्वाचित सभासद शाहिद हुसैन ने स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता पर ज़ोर दिया। सभासद ने वार्ड नंबर 3 में साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मियों के साथ खड़े होकर करा स्वच्छ अभियान चलाया  यही नहीं सभासद ने कहा कि टूटे-फूटे कूड़ेदानों को जल्द ही दुरुस्त कराए जाएंने का वार्ड वासियों को आश्वासन दिया।  

डेगू का प्रकोप, गरीब तबके के लोगो में खौ़फ

Image
खैराबाद , सीतापुर। खैराबाद नगर क्षेत्र अंतगर्त डेगू के प्रकोप से गरीब तबके के लोगों में खौ़फ  बरपा हुआ है। गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राइवेट अस्पताल के रुप मात्र 1रु के पंजीकरण पर्चे को हजारों रुपये  तब्दील करके मेडिकल स्टोर पर मरीजों को भेज रहा है , अर्थात मेडिकल स्टोर पर दवा  की कीमत मालूम करके मरीज मायूस होकर लौट जाते हैं और झोलाछाप डाक्टरों की शरण में ऊपर वाले  के सहारे मजबूरन इलाज करवा रहे हैं।

हजरत बड़े मखदूम साहब के उर्स की शुरूआत

Image
 खैराबाद ,सीतापुर । खैराबाद कस्बा क्षेत्र में हजरत बड़े मखदूम खैराबादी रहमतुल्लाह अलैह  का उर्स मुबारक की तैयारियां मुकम्मल होते ही आज 14 रबी उल अव्वल यानी 12 नवंबर बरोज मंगलवार को साह विलायत हजरत शेख सैयद सय्यद अलमारूफ बड़े मखदूम साहब रहमतुल्लाह का सालाना शुरू हो रहा है दरगाह के सज्जादा नशीन नजमुल हसन उस्मानी शुएब मियां की जानिब से कहा गया है कि 16 रबी उल अव्वल यानी समाजी  तारीख के एतबार से 14 नवंबर को बाद नमाज असर हजरत साहब का कुल शरीफ होगा कुल शरीफ में मुल्क भर से आने वाले जायरीन ओ मेहमानों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं सज्जादा नशीन की सरपरस्ती में 15 रबी उल अव्वल यानी 13 नवंबर को बाद नमाज फजर कुरऑन ख्वानी  होगी जबकि सुबह 9:30 बजे मुबारक व हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी रहमतुल्ला अलेह का कुल शरीफ होगा इस मौके पर सज्जादा नशीन के अनुसार वलियों के विचारों समाज के लोगों में इंसानियत के पैगाम को आम किया।

धूमधाम से जुलूस निकाला गया

Image
खैराबाद,   सीतापुर (मो0 दानिश) खैराबाद कस्बा क्षेत्र अंतर्गत बारह रबी उल अव्वल पर  बड़ी ही धूमधाम से जुलूस निकाला गया। जुलूस -ए -मुहम्मदी में उप जिलाधिकारी व पुलिस महकमा जुलूस को अमन और शांति के लिए अहम रोल अदा किया । बताते चलें की बरोज रविवार 12 रबी उलअव्वल के दिन जुलूस ए मुहम्मदी की  तैयारियां मुकम्मल होते ही सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा की सदाएं गूंजने लगी कस्बा की    दीगर मुहल्ले के निवासियों  ने रसूल के कार्यकर्ताओं ने   मुख्य स्थान पर एक तीर्थ होकर जुलूस को आगे बढ़ाकर और नारों की अदाओं में जगह-जगह पर जुलूस को रोक का नबी की आमद के सिलसिले में सुन्नतों  भरे बयानात इंसानियत का के पैगाम आम करते हुए जुलूस को रोक रोक कर बढ़ाते गए इस मौके पर उप जिलाधिकारी वह पुलिस  महकमा की उपस्थिति में अमन और शांति के साथ जुलूस को देर शाम संपन्न किया गया।

नेत्रदान किया गया

सीतापुर। सामाजिक  संस्था के  मीडिया प्रभारी के अनुसार  संस्था द्वारा  200 नेत्रदान करवाकर 400 लोगो के जीवन में उजाला भरने का कार्य कर लिया है। कुछ वर्षो पूर्व संस्था द्वारा लगाया गया नेत्रदान का पौधा अब वृक्ष बन लोगों का अधत्व मिटाने लगा है। लोग खुद आगे आ इस कार्य में सहयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि रविवार को घूरामऊ बग्ला निवासी सरस्वती सिन्हा उम्र 80 वर्ष पत्नी राम मनोहर सिन्हा का देहान्त हो गया था। शोक की खबर मिलने पर उनके घर पहुचे सी0पी0 सिन्हा ने उनके पुत्र आलोक व शुलोक से नेत्रदान करवाने हेतु आग्रह किया। पुत्रो की अनुमति के पश्चात सक्षम संस्था के संदीप भरतिया, मुकेश अग्रवाल, सुभाष अग्निहोत्री, विकास व अक्षत को सूचित किया गया।  

टैंकर की टक्कर से मौत

Image
रामकोट, सीतापुर। प्राप्त सूचना के अनुसार रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुबनगर मार्ग पर जवाहर पुर के सामने टैंकर की टक्कर से सोनू व पुत्र केशवराम निवासी पकरिया थाना मछरेहट रहने वाले की मौके पर मौत हो गई।  

फैसले को लेकर फ्लैग मार्च कर अमन और शांति का संदेश दिया

Image
खैराबाद ,सीतापुर { मो 0 दानिश } खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट  द्वारा बाबरी मस्जिद व  राम जन्मभूमि का फैसला आने के कब्ल हुकूमत ने  अलर्ट जारी कर दिया ताकि अमन शांति का माहौल बना रहे बताते चलें कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद का 9 नवंबर को फैसला आते ही स्थानीय पुलिस बल फ्लैग मार्च करके कस्बे का भ्रमण किया यही नहीं चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार सिंह सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आते ही पुलिस महकमा  दल बल के साथ कस्बा के कई मोहल्ला मैं फ्लैग मार्च करके माहौल का जायजा लिया कस्बा का अमन शांति के लिए  चौकी इंचार्ज ने दुकानदारों को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ग्रुप बाजी बनाकर जमावड़ा ना लगवाएं .

वकीलों ने की बदसलूकी

बाराबंकी।  जिले के वकीलों ने आज  एक जज  के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. इतना ही नहीं जज के साथ गली गलौज भी की गई. तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना का विरोध कर रहे वकील मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जज संदीप जैन का अपने चैम्बर में जाने का विरोध कर रहे थे. वकीलों ने जज के अर्दली और गनर के साथ भी मारपीट की और कारबाईन छिनने की कोशिश भी की. जज की तरफ से वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वकीलों ने इस दौरान साहब के साथ-साथ पूरे स्टाफ के साथ अभद्रता की. स्टेनो रूम में यह सब काफी देर तक चलता रहा। उक्त गंभीर घटना को लेकर कई तरह की बातें की जा रही है।

स्वस्थ रहने   के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है : भरत शर्मा

Image
खैराबाद , सीतापुर ।  राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के गुरुजनों ने  भारत को स्वच्छ से स्वस्थ्य के संकल्प को पूरा करने के लिए  प्रतिदिन साफ सफाई के प्रति छात्र छात्राओं को स्वच्छता ही जीवन और जीवन ही जिंदगी  का महत्व बताया इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक ट्रेड के शिक्षक भरत शर्मा ने कहा की डेंगू के कहर से आए दिन लोग ग्रसित हो रहे हैं   अर्थात इस संबंध में भारत शर्मा ने डेंगू से बचने के लिए छात्र छात्राओं को सचेत करते हुए कहा  कि प्रतिदिन अपने क्लास व  बैठने के स्थान व आसपास साफ सफाई का ख्याल रखें और ढका हुआ पानी इस्तेमाल करें  खाने-पीने की   खुली वस्तुओं  पर एहतियात बरतें और कहां की बुखार के लक्षण मालूम होते ही डिग्री धारक डॉक्टरों से सलाहनुसार इलाज करावाएं।

डेंगू के मरीजों का हो रहा इजाफा  

खैराबाद ,सीतापुर  ( मुश्ताक अली )  खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत डेंगू  के खतरनाक वायरस की रफ्तार से कस्बा के बाशिंदे को मौत के आगोश में गिरफ्तार कर लिया है  शर्मनाक बात तो यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोगों का भरोसा उठ रहा मजबूरन राम के भरोसे झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं बताते चलें कि दिन प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसमें डेंगू के गंभीर पेशेंट को लखनऊ तो दीगर सैकड़ों मरीज दाएं बाएं इलाज करवा रहे हैं बताते चलें कि मोहल्ला मियां सराय मे एक ही परिवार के  दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई जबकि खातून को लखनऊ व शुएब मंसूरी को बीसीएम हॉस्पिटल में तो वही हाफिज नौशाद अली को प्राइवेट   क्लीनिक मैं इलाज चल रहा है डेंगू वायरस के कहर से गरीब तबके के लोग   डेंगू से निजात पाने के लिए दुआओं का सिलसिला जारी कर दिया है क्योंकि सीएचसी में मात्र ₹1 के पंजीकरण पर्च की आड़ में कमीशन बाजी का धंधा जमाए हुए हैं लोगो कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है तो हुकूमत से मांग करो लेकिन ...

डेंगू का भयंकर रूप

खैराबाद, सीतापुर । खैराबाद कस्बा क्षेत्र अंतर्गत डेंगू मलेरिया के प्रकोप से मरीजों की संख्या में इजाफा दिखाई दे रहा है। ज्ञात हो कि एक वार्ड नहीं बल्कि पूरा कस्बा में टीन  के कूड़ेदान  गल जाने से सड़क मार्ग पर व गलियों में कूड़े की भरमार से मच्छरों का दिन प्रतिदिन प्रकोप बढ़ता जा रहा है  तो वही डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के चलते  दर्जनो से अधिक बाशिंदों को  मच्छरों ने डेंगू की गिरफ्त में ले लिया है लोगों ने कहा कि कूड़ेदान की नीचे की तली गल जाने से चारों तरफ कूड़े का अंबार लग रहता है जिस  कारण गंदगी के अभाव से मच्छर भी  डेरा जमाए हुए है।  

सिराज टाइम्स की खबर का हुआ असर

Image
खैराबाद , सीतापुर ( मो0 दानिश ) रेलवे क्रॉसिंग के निकट राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे  गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु योगी सरकार द्वारा छात्रवृत्ति सुविधा प्रदान किया  था . तो वहीं  विद्यार्थियों का  इंटरनेट सुविधा बाधित होने से बड़ा नुकसान हो गया जिससे स्कॉलर फॉर्म भरने से वंचित रह गये थे। दिनांक 10/ 10 /2019 को स्कॉलर फॉर्म की  अंतिम डेट की सूचना पर  विद्यार्थियों का हुजूम  सुविधा केंद्र  पर डटा रहा अर्थात्‌ इंटरनेट सुविधा   बाधित होने पर  कोई रिस्पॉन्स न मिलने से छात्र छात्राओ ने" दैनिक हिन्दी सिराज टाइम्स" अखबार  के माध्यम से खबर को दिनांक 12/10/19 को प्रकाशित करवाके   योगी सरकार से तिथि बढ़ाने के लिए फरियाद किया   था । जिसके बाद योगी सरकार ने खबर को संज्ञान मे लेकर छात्रवृत्ति फार्म  की डेट  दिनांक 20/11/019 तक   बढ़ा दी है ।

निधन पर शोक सभा का आयोजन

सीतापुर -  अजीत सक्सेना के पिता हरीश चंद्र सक्सेना  शिक्षक के हृदय गति रुक जाने से  निधन पर शोक सभा की गई। सभा मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी ,महासचिव डॉ वीरेन्द्र आर्या, जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड आकाश राय, अम्बरीश दीक्षित, सुधांशु मिश्रा, आशीष शुक्ला, मुईद अहमद, अन्नी भइया, अनुपमा द्विवेदी, राम कुमार कटियार, वेद प्रकाश कश्यप, निहारिका श्रीवास्तव, शिव बालक त्रिवेदी, विनीता सिंह, पूजा सिंह आदि उपस्थित रहे।