आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा गया
(सीतापुर) आशा बहू पर धन वसूली व अन्य आरोप लगाते हुए पीड़ित द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा गया। प्रार्थना पत्र में रीमा पत्नी राजकिशोर, चांदनी पत्नी असलम, मनोरमा पत्नी मनोज आशा बहु पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव उजागरपुरवा ग्राम सभा राजेपुर में आशा बहु ने मनमाने ढंग से पैसे लेकर लाभार्थियों को लूटा जा रहा है। हम सभी की पत्नी का प्रशव आशा बहु पिंकी देवी ने अपने मनमाने ढंग से सरकारी हाॅस्पिटल में उपचार न कराकर प्राइवेट हाॅस्पिटल में प्रशव करा दिया था। जिस कारण प्रशव होने के बाद आशा बहु पिंकी देवी ने अपने मनमाने ढंग से हम तीनो लाभार्थी से 20 हजार रूपये से 25 हजार रूपये जमा करने के लिए कहती है, जब हम लोगो ने इसका विरोध किया तो कहने लगी जब तक पैसा पूरा नही जमा करोगे मरीज को नही जाने देगें साथ ही आशा बहु पिंकी देवी ने अपने लिए भी 500/- प्रति लाभार्थी से अस्पताल में भर्ती करवाने के नाम पर मांग करती है।