आश्रम स्थल - रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण किया

सीतापुर । डीएम अखिलेश तिवारी ने शहर के
मोहल्ला कोर्ट कजियारा, पुराना सीतापुर स्थित शेल्टर होम (आश्रम स्थल/रैन बसेरा) का स्थलीय निरीक्षण किया। शहरी बेघरों के आश्रय हेतु 50 व्यक्तियों की क्षमता का आश्रय स्थल कार्यदायी संस्था सी0 एण्ड डी0एस0 द्वारा बनाया गया है तथा इसके संचालन की व्यवस्था नगर पालिका परिषद के नियंत्रण में सूडा से चयनित संस्था सामाजिक ग्रामीण विकास
संस्थान शाहजहांपुर द्वारा की गयी है। जिलाधिकारी श्री तिवारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि परिसर में साफ-सफाई, चिकित्सा तथा महिलाओं के आश्रय एवं उनकी सुरक्षा के समुचित प्रबंध किया जाये।



 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न