आयोध्या के फैसले के बाद शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नसीहत दी !
खैराबाद, सीतापुर { मो0 दानिश } आयोध्या के फैसले को लेकर कई दिनो से बंद चल रहे विद्यालय , गत 13 नवंबर से गुलजार हो गए । विद्यार्थियों की चहलकदमी से रौनक में इजाफा हुआ। बाबरी मस्जिद और राम जन्म भूमि विवाद को लेकर हुकूमत द्वारा सांप्रदायिक ताकतों से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। गत बुधवार को विद्यालय गुलजार होते ही शिक्षकों द्वारा छात्राओं को अमन शांति के लिए नसीहत किया गया। ज्ञात हो कि राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों द्वारा छात्र एवं छात्राओं से कहा कि ज्ञान के मंदिर में अज्ञानता की कोई गुंजाइश नहीं। बल्कि आयोध्या के फैसले को लेकर किसी के भावनाओं के साथ खिलवाड़ न किया जाए क्योंकि ज्ञान के मंदिर से एकता व इंसानियत की सीख मिलती है । इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड के भरत कुमार शर्मा ने कहा की इस ज्ञान के मंदिर में सभी धर्म के लोग हमारे बच्चों की तरह है । आगे उन्होंने विद्यार्थियों को आगाह किया कि आयोध्या के फैसले को लेकर कोई ऐसी बात न करें जिससे ताकि एक दूसरे को ठेस न पहुंचे, जीवन में मोहब्बत , इंसानियत से बढ़कर कोई दौलत नहीं है।