अवैध अड्डों/स्थानों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें : अखिलेश तिवारी
सीतापुर । अवैध अड्डों/स्थानों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें क्योंकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है तथा इसके अल्प मात्रा के सेवन से आँखों की रोशनी के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। यदि किसी को अवैध मदिरा की बिक्री की सूचना मिलती है, तो तत्काल जनहित में जनपद के प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों को उनके दूरभाष नम्बर के साथ ही जिला आबकारी अधिकारी, सीतापुर मो0नं0-9454465635, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1 सीतापुर तहसील-सदर व महोली मो0नं0-9455466288, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, बिसवां मो0नं0-9454466289, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, सिधौली मो0नं0-9454466290, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, मिश्रिख मो0नं0-9454466293, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 लहरपुर मो0नं0-9454466296, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-6 महमूदाबाद मो0 नं0-9454466532 पर सूचना देने का कष्ट करें। सूचना व्हाटसएप सन्देश द्वारा भी दी जा सकती है।
आप द्वारा दी गयी सूचना ऐसे अडडों पर तुरन्त प्रशासनिक कार्यवाही में मददगार एवं सम्भावित जनहानि को रोकने में उपयोगी हो सकती है। किसी भी प्रकार की शिकायत उपरोक्त नम्बरों पर तत्काल करने का कष्ट करें, सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा , उक्त जानकारी जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी के माध्यम से दी गई।