CABA-MDTP में प्रवेश प्रारम्भ

लखनऊ(सिराज टाइम्स न्यूज़ )उत्तर प्रदेश उर्दू  अकादमी द्वारा सं चालित ' राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सू चना प्रौद्योगिकी सं स्थान के सहयोग से एक वर्षीय ''कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बिज़नेस एकाउन्टिंग एण्ड मल्टीलिं गुअल डी0 टी0 पी0'' डिप्लोमा और सी0सी0सी0 कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। यह कोर्स भारत सरकार के ''मानव संसाधन विकास मन्त्रालय से व ''राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सू चना प्रौद्योगिकी सं स्थान सेन्टर चं डीगढ़ , से मान्यता प्राप्त है। प्रवेश के लिए छात्र का कम से कम हाईस्कू ल या उसके समकक्ष परिक्षा उत्तीर्ण होना
आवश्यक हैं । सें टर सुपरवाईजर शाईन्दा गुफरान, के अनुसाार इस कोर्स में छात्र/छात्राओं को इन्फारमेशन टेक्नोलोजी, बिजनेस सिस्टम टैली एवं पर्सनालटी डेवेलप्में ट, वेब डिज़ ाईनिं ग, प्रोग्रामिं ग थ्रू 'सी',
मल्टीलिं गुअल डी0 टी0 पी0 (कोरल ड्रा, फोटोशाप, पब्लिशर, फ्लैश, इनपेज उर्दू साफ्टवेयर) का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिन छात्र/छात्राओं को उर्दू  नहीं आती उनको कम्प्यू टर प्रशिक्षण के साथ -साथ उर्दू  की
भी शिक्षा और उर्दू  प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा । इस सेन्टर को स्थापित हुए 22 वर्ष से अधिक समय हो चुका है । सचिव उ0 प्र0 उर्दू  अकादमी एस0 रिज़ वान ने बताया कि आवेदन पत्र उ0 प्र0
उर्दू  अकादमी कम्प्यू टर सेन्टर, विभू ति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ से प्राप्त करके 3 दिसं बर 2019 तक आवेदन पत्र के साथ हाईस्कू ल की अंकतालिका व प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वं य सत्यापित करके जमा कर सकते है। इन्टरव्यू 5 दिसं बर 2019 को प्रातः 11 बजे से प्रारं भ होगा। 1जनवरी 2019 से कक्षाएं  प्रारं भ हों गी। इन्टरव्यू के समय सभी
छा/छात्राओं को अपने मू ल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है । जिन छात्रों के पास एक वर्ष का समय नही है उनके लिए सी0सी0सी0 के कोर्स
को भी सम्मिलत किया गया हैे। आप सब आवेदन पत्र उ0 प्र0 उर्दू  अकादमी की वेब साइट  से डाउनलोड कर सकते है ।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न