चीनी मिल के ढुलाई वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी अथवा पेन्ट अनिवार्य रूप से लगवाने हेतु निर्देश
सीतापुर । पेराई सत्र 2019-20 के अन्तर्गत कोहरे के दौरान वाहनों की दृश्यता को बढ़ाने तथा दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत अभियान चलाकर चीनी मिल गेट, क्रय केन्द्रों पर गन्ने की ढुलाई हेतु प्रयोग किये जा रहे गन्ना कृषकों एवं चीनी मिल के ढुलाई वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी अथवा पेन्ट अनिवार्य रूप से लगवाने हेतु निर्देश आयुक्त गन्ना एवं चीनी उ0प्र0 द्वारा दिये गये हैं। उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर को पेराई सत्र के दौरान उपरोक्त निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक सीतापुर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं दक्षिणी, समस्त उपजिलाधिकारी, एआरटीओ प्रशासन एवं प्रवर्तन को भी निर्देशित किया है कि इसकी सघन चेकिंग करते हुये अनुपालन कराना सुनिश्चित करायें।