छात्राओं की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए प्रियंका गांधी ने योगी को पत्र लिखा

लखनऊ -  मैनपुरी । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मैनपुरी के जवाहर लाल नेहरू नवोदय विद्यालय के छात्रावास में सुभाष पांडेय की पुत्री के शव मिलने के मामले को आज काफी तूल दे दिया। 19 सितंबर को छात्रा का शव मिलने के बाद से पिता सुभाष पाण्डेय ने हर दर पर गुहार लगाई है। अब इस मामले कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने छात्राओं की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मैनपुरी के पीड़ित सुभाष पांडेय को न्याय दिलाने की खातिर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। करीब दो महीना पुराने इस मामले पर कांग्रेस गंभीर हो गई है। प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 16 सितम्बर को मैनपुरी में सुभाष पांडेय की बेटी की नवोदय विद्यालय के छात्रावास हुई हत्या के बारे में याद दिलाया है। प्रियंका गांधी ने लैटर में लिखा है कि सुभाष पाण्डेय की बेटी नवोदय विद्यालय में पढ़ती थी। प्रियंका गांधी का आरोप है कि छात्रा की हत्या के बाद प्रशासन ने छात्रा के परिवार वालों की गैरमौजूदगी में उसके शव को पानी में बहा दिया। प्राप्त सूचना के मुताबिक उक्त मामले में श्रीमती वाड्रा काफी गंभीर है।



 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न