डेगू का प्रकोप, गरीब तबके के लोगो में खौ़फ

खैराबाद , सीतापुर। खैराबाद नगर क्षेत्र अंतगर्त डेगू के प्रकोप से गरीब तबके के लोगों में खौ़फ  बरपा हुआ है। गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राइवेट अस्पताल के रुप मात्र 1रु के पंजीकरण पर्चे को हजारों रुपये  तब्दील करके मेडिकल स्टोर पर मरीजों को भेज रहा है , अर्थात मेडिकल स्टोर पर दवा  की कीमत मालूम करके मरीज मायूस होकर लौट जाते हैं और झोलाछाप डाक्टरों की शरण में ऊपर वाले  के सहारे मजबूरन इलाज करवा रहे हैं।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न