डेंगू का भयंकर रूप
खैराबाद, सीतापुर । खैराबाद कस्बा क्षेत्र अंतर्गत डेंगू मलेरिया के प्रकोप से मरीजों की संख्या में इजाफा दिखाई दे रहा है। ज्ञात हो कि एक वार्ड नहीं बल्कि पूरा कस्बा में टीन के कूड़ेदान गल जाने से सड़क मार्ग पर व गलियों में कूड़े की भरमार से मच्छरों का दिन प्रतिदिन प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो वही डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी के चलते दर्जनो से अधिक बाशिंदों को मच्छरों ने डेंगू की गिरफ्त में ले लिया है लोगों ने कहा कि कूड़ेदान की नीचे की तली गल जाने से चारों तरफ कूड़े का अंबार लग रहता है जिस कारण गंदगी के अभाव से मच्छर भी डेरा जमाए हुए है।