डेंगू के मरीजों का हो रहा इजाफा  

खैराबाद ,सीतापुर  ( मुश्ताक अली )  खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत डेंगू  के खतरनाक वायरस की रफ्तार से कस्बा के बाशिंदे को मौत के आगोश में गिरफ्तार कर लिया है 
शर्मनाक बात तो यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोगों का भरोसा उठ रहा मजबूरन राम के भरोसे झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं बताते चलें कि दिन प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसमें डेंगू के गंभीर पेशेंट को लखनऊ तो दीगर सैकड़ों मरीज दाएं बाएं इलाज करवा रहे हैं बताते चलें कि मोहल्ला मियां सराय मे एक ही परिवार के  दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई जबकि खातून को लखनऊ व शुएब मंसूरी को बीसीएम हॉस्पिटल में तो वही हाफिज नौशाद अली को प्राइवेट   क्लीनिक मैं इलाज चल रहा है डेंगू वायरस के कहर से गरीब तबके के लोग   डेंगू से निजात पाने के लिए दुआओं का सिलसिला जारी कर दिया है क्योंकि सीएचसी में मात्र ₹1 के पंजीकरण पर्च की आड़ में कमीशन बाजी का धंधा जमाए हुए हैं लोगो कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है तो हुकूमत से मांग करो लेकिन  चोर चोर मौसेरे भाई वाली बात शिकायत करें भी तो कैसे करें और कमी को जाहिर करें भी तो कैसे करें इसीलिए लोगों का भरोसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उठता जा रहा है और जिंदगी को रामके भरोसे छोड़कर कम पैसों के खातिर गरीब लोग झोलाछाप  डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं ।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज