धूमधाम से जुलूस निकाला गया

खैराबाद,  सीतापुर (मो0 दानिश) खैराबाद कस्बा क्षेत्र अंतर्गत बारह रबी उल अव्वल पर  बड़ी ही धूमधाम से जुलूस निकाला गया। जुलूस -ए -मुहम्मदी में उप जिलाधिकारी व पुलिस महकमा जुलूस को अमन और शांति के लिए अहम रोल अदा किया ।
बताते चलें की बरोज रविवार 12 रबी उलअव्वल के दिन जुलूस ए मुहम्मदी की  तैयारियां मुकम्मल होते ही सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा की सदाएं गूंजने लगी कस्बा की    दीगर मुहल्ले के निवासियों  ने रसूल के कार्यकर्ताओं ने   मुख्य स्थान पर एक तीर्थ होकर जुलूस को आगे बढ़ाकर और नारों की अदाओं में जगह-जगह पर जुलूस को रोक का नबी की आमद के सिलसिले में सुन्नतों  भरे बयानात इंसानियत का के पैगाम आम करते हुए जुलूस को रोक रोक कर बढ़ाते गए इस मौके पर उप जिलाधिकारी वह पुलिस  महकमा की उपस्थिति में अमन और शांति के साथ जुलूस को देर शाम संपन्न किया गया।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न