दिव्यांग जनों के लिए उपकरण के संबंध में सुनहरा मौका

सीतापुर। भारत सरकार की एडिप योजना (विशेष) के अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र धौरहरा में विधान
सभा क्षेत्र हरगांव व महोली में माह दिसम्बर 2018 में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (एलिम्को) द्वारा
दिव्यांगजनों कों उपकरण प्रदान किये जाने हेतु चिन्हाकित कर एक कम्प्यूटराईज्ड स्लिप उपलब्ध करायी गयी थी जिनको  गत 07.11.2019 को ग्रीन फील्ड एकेडमी हरगांव, सीतापुर में उपकरणों का वितरण किया गया था। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने देते हुए बताया कि उक्त दिनांक को कैम्प में न पहुँच पाने वाले दिव्यांगजन जिनके पास कम्प्यूटराईज्ड पर्ची है, वे दिव्यांगजन अपनी स्लिप, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाणपत्र के साथ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कार्यालय सीतापुर से प्राप्त कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न