डूडा ऑफिस के संरक्षण मे पल रहे बहरूपिया -लाभार्थी परेशान
खैराबाद , सीतापुर (मुश्ताक अली ) खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब तबके के लोगों के लिए बना सहारा तो वही लाभार्थियों से डूडा ऑफिस के लोग भरपूर कमाई का जरिया बनाए हुए है पात्र अपात्र की घपले बाजी के एजेंडा को लेकर कुछ डूडा ऑफिस के नाम पर अनलीगल कैंडिडेट खैराबाद कस्बे के भीतर लाभार्थियों से अपात्रता की धौंस दिखाकर जमकर वसूली करने में लगे हैं गौरतलब है कि डूडा ऑफिस के संरक्षण में बहरूपिया कैंडिडेट पल रहे हैं ज्ञात हो कि बुधवार को सुजावलपुर में एक महिला और एक व्यक्ति जिसके दोनों हाथ से अपंगता पूरा ग्रूप बना कर डूडा का कैंडिडेट बताकर 25 सो रुपए लाभार्थी से ठगी कर रही थी लेकिन वहां के वार्ड के सभासद को आभास हुआ कि यह डूडा का कर्मचारी ही नहीं बल्कि कोई ठगी करने वाला बहरूपियो का ग्रूप लग रहा है लाभार्थी की सतर्कता ने 2000 तय करके इन घूसखोरी को घर में बैठा ले रखा सभासद द्वारा जानकारी मालूम करते ही ठगी करने का मामला सामने आया इतने मे सभासद ने बहरूपिया ग्रूप को एकान्त कमरे मे ले जाकर और डूडा ऑफिस के कर्मचारीयो को बुलवाया तो डूडा ऑफिस के कर्मचारीयो ने बिना जाने समझे ही बहरूपिया महिला समेत ग्रूप को वहा भगा दिया लोगों का कहना है कि डूडा ऑफिस के कर्मचारीयो के करप्शन से बहरूपिया भी डूडा के भेस मे लाभार्थी यो से अवैध वसूली कर रहे है