गांव में उचित विद्युत कनेक्शन के उपरान्त ही स्ट्रीट लाइट लगवायी जायें

सीतापुर । जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने लापरवाही बतरने वाले विभागाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुये बिन्दुवार अनुपालन आख्या तत्काल उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा कार्यों में लापरवाही पर शासन को पत्र प्रेषित कराये जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिला समन्वयक, सामुदायिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अपूर्ण सूचना के साथ बैठक में प्रतिभाग करने पर भी जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को भी कार्यशैली में सुधार की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यों को ससमय पूर्ण करें। लापरवाही करने पर दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।  जिलाधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी महोदया ने कृत कार्यवाही से सीधे अवगत कराने के निर्देश दिये थे, वह तत्काल नोडल अधिकारी महोदया को अवगत करायें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सोलर लाइट की खरीद के मामलें शासन द्वारा जारी निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये तथा नेडा के माध्यम से ही सोलर लाइट लगवायी जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में उचित विद्युत कनेक्शन के उपरान्त ही स्ट्रीट लाइट लगवायी जायें। यदि बिना वैध विद्युत कनेक्शन के स्ट्रीट लाइट लगवायी जायेगी तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में पुस्तकालयों का संचालन सुचारू रूप से कराया जाये। सभी स्कूलों के बच्चों का आरबीएस के टीम द्वारा किये गये स्वास्थ्य परीक्षण का विवरण (हेल्थ कार्ड) संबंधित स्कूल में रखनें के निर्देश दिये तथा आई टेस्ट किये जाने हेतु विद्यालयों को चार्ट उपलब्ध कराने के नोडल अधिकारी महोदया के निर्देशों का अनुपालन करने के भी निर्देश दिये।



जल निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर की गयी सड़कों की खुदायी एवं उसे ठीक प्रकार से ठीक न कराये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये इसे तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि इस कार्य में लापरवाही की गयी तो दोषी ठेकेदार एवं अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर को शहर की स्वच्छता व्यवस्था दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशालाओं को पशु चिकित्सक नियमित भ्रमण करते रहे।  जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालयों में लम्बित मृतक आश्रित दावों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लम्बित भुगतानों का अद्यतन विवरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दावे लम्बित नहीं रहने चाहिये। गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति में सुधार के निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न निर्माण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि योजनाओं में विलम्ब होने से जहां एक ओर उसकी लागत बढ़ती है वहां दूसरी ओर जनता उसके लाभ से वंचित रहती है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी इसकी नियमित रूप से समीक्षा करती रहे तथा जो कार्य धनाभाव के कारण रूके हुये हैं उनमें तत्काल शासन स्तर से पत्राचार करते हुये नोडल अधिकारी महोदया को भी सूचित किया जाये।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न