हजरत बड़े मखदूम साहब के उर्स की शुरूआत
खैराबाद ,सीतापुर । खैराबाद कस्बा क्षेत्र में हजरत बड़े मखदूम खैराबादी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक की तैयारियां मुकम्मल होते ही आज 14 रबी उल अव्वल यानी 12 नवंबर बरोज मंगलवार को साह विलायत हजरत शेख सैयद सय्यद अलमारूफ बड़े मखदूम साहब रहमतुल्लाह का सालाना शुरू हो रहा है दरगाह के सज्जादा नशीन नजमुल हसन उस्मानी शुएब मियां की जानिब से कहा गया है कि 16 रबी उल अव्वल यानी समाजी तारीख के एतबार से 14 नवंबर को बाद नमाज असर हजरत साहब का कुल शरीफ होगा कुल शरीफ में मुल्क भर से आने वाले जायरीन ओ मेहमानों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं सज्जादा नशीन की सरपरस्ती में 15 रबी उल अव्वल यानी 13 नवंबर को बाद नमाज फजर कुरऑन ख्वानी होगी जबकि सुबह 9:30 बजे मुबारक व हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी रहमतुल्ला अलेह का कुल शरीफ होगा इस मौके पर सज्जादा नशीन के अनुसार वलियों के विचारों समाज के लोगों में इंसानियत के पैगाम को आम किया।