जाल साज पत्रकारों का ग्राफ बढ़ा , मान्यता प्राप्त पत्रकारों में आक्रोश

सीतापुर (मो .दानिश)  फर्जी पत्रकारों का ग्राफ अत्याधिक बढ़ता जा रहा है जिस कारण लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अपनी शिनाख्त खोता नज़र आ रहा है। बताते चले कि इन दिनों तेजी से फर्जी पत्रकारों की भरमार है । फर्जी पत्रकारों की वजह से लोग अवैध वसूली व ठगी का शिकार हो रहे हैं , तो वहीं क़लम की अहमियत की धज्जियां उड़ा करके फर्जी पत्रकार (वास्तविक) मान्यता पत्रकारों की न्यूज़ चुराकर कमाई का जरिया बनाए हुए हैं । 



यही नहीं टू व्हीलर  अथवा फोर व्हीलर वाहनों पर पत्रकार ( Press) लिख कर कानून के रखवालों पर  क़ाबू पाते रहे हैं।  जिससे मान्यता प्राप्त पत्रकारों की छवि पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। राज्य व केंद्र सरकार को जिले में इस पर गौर करना चाहिए ताकि चौथा स्तंभ समाज में सकारात्मक छवि पेश कर सके।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज