जिलाधिकारी  द्वारा यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई।

खैराबाद, सीतापुर ( मो0 दानिश) आज पूरे जिले मे
तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इसी तरह आई टी आई खैराबाद में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  अखिलेश तिवारी नें प्रचार वाहनों तथा बाईक रैली को विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक  एल0 आर0 कुमार के साथ हरी झण्डी दिखाकर अभियान की शुरूआत की।


बाईक रैली खैराबाद के प्रमुख रास्तों पर निकाली गई। शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि
जिलाधिकारी  ने कहा कि गाड़ी स्टार्ट करने से पहले यह जरूर देख लें कि आप ने हेलमेट सीटबेल्ट आदि लगा लिया है। सीतापुर में हुए सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए उन्होंनें कहा कि जनपद में दो पहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग तथा बिना हेल्मेट आदि की दिक्कतें है जिसकी रोकथाम के लिए लगातार परिवहन व पुलिस द्वारा जांच अभियान तथा जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। उन्होंने वाहनों की फिटनेस पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से जागरूक रहने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक  एल आर कुमार नें दुर्घटना के समय घायलों की मदद पर जोर देते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को किसी सरकारी कार्यवाही में शामिल न करने के निर्देश दिए गए हैं।


अक्सर लोग कानूनी प्रक्रिया से बचने के चाहते हुए भी आगे आने में घबराते हैं। कार्यशाला को संबोधित करतें हुए जिला आबकारी अधिकारी  सुनील दुबे नें नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बताया कि नशे की हालत में ड्राईविंग सीट पर बैठना ही मौत को दावात देना है। कार्यक्रम में ए0 आर0 टी0 आ0े प्रशासन प्रवीण कुमार सिंह नें कहा कि दुर्घटना के बाद पहले 30 मिनट का समय बेहद महत्वपूर्ण होता है यदि उस उक्त उपचार मिल जाए तो घायल व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है, इसलिए घायलों की मदद करें। कार्यशाला में एआरएम विमल राजन यातायात निरीक्षक विनय कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्सा
अधिकारी यू0पी0 सिंह नें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। मारूती ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल के ट्रेनर सुरेन्द्र कुमार ने छात्र छात्राओं को यातायात के गुर सिखाए। यात्रीकर अधिकारी शैहपर किदवई ने सड़क सुरक्षा विषय पर छात्र छात्राओं से प्रश्न पूंछे जिनका सही जवाब देने वाले प्रद्युम्न मिश्रा ,हर्षप्रीत कौर ,शांती मिश्रा, प्रिंसी वर्मा एवं प्रशांत कुमार आदि छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप हेल्मेट व प्रशस्ति पत्र देकर पुरष्कृत किया। जिलाधिकारी  नें रोडवेज के दुर्घटना रहित बसों का संचालन करने वाले चालक अथनस मिंज, पपलेश कुमार पांडे, शंतराम, अविनाश पांडे जयपाल सिंह, महेन्द्र त्रिपाठी, सलीम अहमद, महेश प्रसाद एवं अरूण वर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में पी डब्ल्यू डी के एक्सिएन एसएल गुप्ता, बीपी सिंह, ए ई पीके वर्मा ,प्रधानाचार्य योगेश कुमार टीएसआई रामयतन, अनूप पांडे, सुदीप आर्या, सुनील राज, शैलेन्द्र दीक्षित, प्रामिस मिश्रा , विनय वर्मा के अतिरिक्त 350
छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। अन्त में जिलाधिकारी  द्वारा यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज