खैराबाद की टीम ने एकांकी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया

(सीतापुर)  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू कन्या महाविद्यालय, सीतापुर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने प्रतिभागियों को आर्शीवचन देते हुये किया। उक्त कार्यक्रम में लोकनृत्य, लोकगीत, एकान्की, क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी) तथा एकल वादन एवं एक्सटम्पोर आदि की प्रतियोगितायें आयोजित करायी गयी।


कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों से आये प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखायी। कार्यक्रम में हिन्दू कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डा० प्रीती, जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी विष्णु पाल उपस्थित रहे। विकास अवस्थी, सत्येन्द्र प्रजापति, अनुपमा मिश्रा ने निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य विधा में विकास खण्ड लहरपुर की टीम, लोकगीत विधा में खैराबाद की टीम, एकांकी एवं एक्सटम्पोर की विधा में हिन्दू कन्या महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में कुछ किरन मिश्रा एवं आशीष मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न