खराब प्रगति वाले क्षेत्रों में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये
सीतापुर । डीएम अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की तथा खराब प्रगति वाले क्षेत्रों में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को निर्देश दिये कि जिन बिन्दुओं पर शासन स्तर से समीक्षा की जा रही है, उन पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा करते हुये खराब प्रदर्शन वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। विद्यालयों के जर्जर भवनों को गिराये जाने की कार्यवाही में विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त
करते व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के साथ समन्वय कर शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करायें। इसके अतिरिक्त स्वेटर वितरण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि संबंधित संस्था को नोटिस जारी करें। जिला समन्वयक सत्येन्द्र कुमार मिश्र को निर्देश दिये कि संबंधित से सम्पर्क स्थापित कर शीघ्र स्वेटरों का वितरण कार्य पूर्ण करायें। मानव सम्पदा पोर्टल पर फीडिंग कार्य की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने बीईओ वार प्रगति का डाटा उपलब्ध कराने तथा इसकी नियमित तौर पर मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। कन्या सुमंगला योजना के लम्बित फार्म शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल कन्या सुमंगलया योजना में स्टेज 3 व 4 के आवेदन पत्रों का निस्तारण खण्ड विकास अधिकारियों एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से किया जाना है जिसके लिये सभी को लागिन आईडी व पासवर्ड दिये गये हैं। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी को इस विषय पर पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर 494 तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर 3637 आवेदन पत्र लम्बित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पात्रता का परीक्षण कर तत्काल निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायें जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का नियमित भ्रमण करने के दिये निर्देश जिलाधिकारी श्री तिवारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का नियमित भ्रमण करने के निर्देश सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों व बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि इन आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाये तथा छात्रा के अस्वस्थ होने की स्थिति में तत्काल संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी को सूचित करते हुये समुचित इलाज का प्रबंध किया जाये। प्रेरणा एप पर निरीक्षण अपलोड करें संबंधित अधिकारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर विवरण को प्रेरणा एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन जिला स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है, वह भी नियमित रूप से निरीक्षण
कर आख्या उपलब्ध करायें तथा प्रेरणा एप के माध्यम से अपलोड करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कम्पोजिट ग्राण्ट वेरीफिकेशन की आख्या शनिवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये। उन्होंने लर्निंग आउटकम परीक्षा का शतप्रतिशत डाटा तत्काल फीड करने एवं विद्यालयों में पुस्तकालय हेतु ली गयी पुस्तकों का शतप्रतिशत सत्यापन कराये जाने के भी निर्देश दिये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अम्बेडकर नगर में जल निकासी का समुचित प्रबंध किये जाने के भी निर्देश दिये।