मौ0 आफ़ताब आलम नदवी को पितृ शोक

सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) दारूल उलूम नदवतुल उलेमा - लखनऊ के मुबल्लिग़ व कस्बा खैराबाद निवासी मौलाना आफ़ताब आलम नदवी के पिता ख़लील अहमद खान का गत दिनों देहांत हो गया। देहावसान की खबर सुनते ही दूर-दूर जिलों से लोग मरहूम को देखने व शोक में डूबे परिवार को   ढांढस बंधाने हेतु उनके घर की ओर दौड़ पड़े।
स्वर्गीय ख़लील अहमद खान  की आयु लगभग 70 वर्ष थी। वह बहुत इबादत गुजा़र , मिलनसार व इंसानियत के जबरदस्त पैरोकार थे। स्वर्गीय श्री खान 3 पुत्र तथा 5 पुत्रियां छोड़ कर गए हैं।  उनकी  नमाजे़ जनाजा उनके पुत्र मौ0 आफ़ताब आलम नदवी ने पढ़ाई। तदफी़न बड़ी तादाद के बीच बाद नमाज़े मग़रिब आबाई कब्रिस्तान में की गई। उनके देहांत से सिर्फ क्षेत्रीय  मदरसे व सामाजिक संस्थाएं ताजियत पेश कर रहे हैं बल्कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मरहूम को याद करने के साथ , दुआ-ए- मग़फिरत कर रहे हैं । लखनऊ से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने  उनके निवास पर ताज़ियत पेश की। वहीं प्रतिष्ठित शख्सियतों ने ताज़ियती पैगा़म भी भेजा है। नदवा विश्वविद्यालय के मोहतमिम मौलाना सईद उर रहमान आज़मी नदवी , मौ0 वकील, मौ0 अब्दुल्लाह मख़दूमी , कारी रियाज अहमद मजा़हिरी , का़री जुबैर , मुफ्ती बहाउद्दीन, का़री सलाहुद्दीन तथा पूर्व विधायक / नगर पालिका अध्यक्ष लहरपुर,  जासमीर अंसारी आदि ने शोक प्रकट किया।
इसी क्रम में प्रसिद्ध सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव/  मान्यता प्राप्त पत्रकार सिराज अहमद,  वहाजुद्दीन गौरी ने भी मरहूम हेतु दुआ-ए- मग़फिरत व उनके शोकाकुल परिवार हेतु सब्र की दुआ की है ।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न