मुस्लिम धर्मगुरूओं की बैठक का आयोजन किया गया

सीतापुर । जनपद सीतापुर में 02 दिसम्बर 2019 से चलने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुस्लिम धर्मगुरूओं की बैठक का आयोजन किया गया। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 में 0-2 वर्ष के 36025 छूटे बच्चे व 8477 छूटी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होना है। जिसमें 3150 सत्र आयोजित किये जायेगे जिसमें 719 ए0एन0एम0 कार्य करेंगी।



उपरोक्त लक्ष्य में कई प्रतिरोधी परिवार भी हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रतिरक्षण डा0 पी0के0 सिंह ने सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं से अनुरोध है कि प्रतिरोधी परिवारों को टीकाकरण के महत्तव को समझाते हुये अपने बच्चों को टीका लगवाने में सहयोग करें। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 उ0प्र0 के 73 जिलों के 425 ब्लाकों में आयोजित होना है,
जिसमें सीतापुर जनपद के 12 ब्लाक (बेहटा, परसेण्डी, लहरपुर, खैराबाद, साण्डा, रेउसा,
रामपुर मथुरा, महमूदाबाद, कसमण्डा, गोंदलामऊ, सिधौली, महोली) व सीतापुर नगरीय क्षेत्र
है। कोर के डी0एम0सी0 सुयोग श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक 02 दिसम्बर 2019, 06 जनवरी 2020, 03 फरवरी 2020 व 02 मार्च 2020 को सात दिन के लिये चलाया जायेगा, जिसमें बुधवार व शनिवार (नियमित टीकाकरण) के दिन व रविवार को नहीं होगा। जिसमें मौलाना जुबेर अहमद, मस्त हफीज रहमानी, हाजी इमरान अली, यूनीसेफ से बी0एम0सी0 निधी वैश्य व जय प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज