नपाप खैराबाद ने दो जोड़ों का विवाह संपन्न कराया
खैराबाद, सीतापुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद खैराबाद द्वारा दो जोड़ों का आज विवाह संपन्न कराया गया । सीएम सामूहिक विवाह योजना गरीब समुदाय के लोगों का एक सहारा बन गयी है। बताते चलें कि नगर पालिका द्वारा दो लोगों का सामूहिक विवाह कराया गया ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष खैराबाद हाजी जलीस अंसारी व अधिशासी अधिकारी हृदयानंद उपाध्याय व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में एक हिंदू समुदाय के अमरनाथ पुत्र मनीराम : रीना पुत्री सोनेलाल (जोशी टोला) रिवाज से शादी कराई गई तो वहीं एक मुस्लिम समुदाय के हाफिज पुत्र मोहम्मद हफीज आरिफा अंजुम पुत्री मुन्ना {अर्जुनपुर} जोड़ें को रीति- रिवाज से का़री इबरत रजा़ ने निकाह पढ़ाकर शादी करवाई। इस मौके पर नदीम बाबू , श्रीपाल , मनोज आरिफ व अन्य नपाप कर्मचारियों ने शादी समारोह में उपस्थित जोड़ों को आशीर्वाद दिया , साथ ही उनके लिए नेक ख्वाहिशात का इजहार किया।