पब्लिक ने पुलिस को घेर लिया और चप्पल फेंके
हैदराबाद । प्रियंका रेड्डी ( वेटरिनरी डॉक्टर ) की गैंगरेप के बाद हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा उबल पड़ा। हैदराबाद के शादनगर थाने में चारों आरोपियों को पुलिस ने रखा उसे शनिवार को पब्लिक ने घेर लिया और चप्पल फेंके। पुलिस ने भीड़ पर काबू पााने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद भी लोग थाने के आस-पास से हटने का नाम नहीं ले रहे। पुलिस ने आरोपियों व थाने की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों को भीड़ के गुस्से से बचाने के लिए थाने को लॉक कर लिया। लोग यहां शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं और ओरापियों को बिना जांच-पड़ताल के ही मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं। थाने के सामने महिलाओं और छात्राओं के समूह भी इकट्ठा हो गए हैं और : वी वांट जस्टिस : के नारे लगा रहे हैं। लोग पब्लिक के सामने आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं। डॉ प्रियंका की हत्या के बाद पूरा देश क्रोध में दिखाई पड़ रहा है।