फैसले को लेकर फ्लैग मार्च कर अमन और शांति का संदेश दिया

खैराबाद ,सीतापुर { मो0 दानिश } खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट  द्वारा बाबरी मस्जिद व  राम जन्मभूमि का फैसला आने के कब्ल हुकूमत ने  अलर्ट जारी कर दिया ताकि अमन शांति का माहौल बना रहे बताते चलें कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद का 9 नवंबर को फैसला आते ही स्थानीय पुलिस बल फ्लैग मार्च करके कस्बे का भ्रमण किया यही नहीं चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार सिंह सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आते ही पुलिस महकमा  दल बल के साथ कस्बा के कई मोहल्ला मैं फ्लैग मार्च करके माहौल का जायजा लिया कस्बा का अमन शांति के लिए  चौकी इंचार्ज ने दुकानदारों को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ग्रुप बाजी बनाकर जमावड़ा ना लगवाएं .



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न