पूर्व उपायुक्त ग्राम्य विकास प्राधिकरण सय्यद मोईनुद्दीन के देहान्त पर उत्साह सेवा संस्थान की ओर से शोक सभा का आयोजन
बिसवाॅ - सीतापुर: अब्दुला गजाली: 80 वर्षीय पूर्व उपायुक्त ग्राम्य विकास प्राधिकरण सय्यद मोईनुद्दीन का गत दिनों हदय आघात से लखनऊ में देहान्त हो गया स्वर्गीय सय्यद अपने कार्यकाल में सीतापुर के बिसवाॅ कमलापुर लहरपुर हरगाॅव ब्लाकों में लगभग 15 वर्षो तक ब्लाक विकास अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहे सय्यद के देहान्त पर बिसवाॅ कस्बे के मो0 मियागंज में उत्साह सेवा संस्थान की ओर से अब्दुला गजाली के मकान पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनकी आत्मा की शान्ती के लिये दुआ की गयी और उनकी कार्य कुशलता ईमानदारी की प्रसन्ना की गयी उत्साह सेवा संस्थान के अध्यक्ष अब्दुला गजाली ने कहा कि स्वर्गीय सय्यद सेवा संस्थान के संरक्षक थे और संस्थान की कुशल कार्य के लिए सलाह के साथ आर्थिक मदद भी करते थे उनकी छवि एक ईमानदार अफसर की थी उन्होने अपनी पूरी नौकरी निष्ठा पूर्वक और ईमानदारी से पूरी की और तरक्की करते हुए उपायुक्त के पद पर पहॅुच कर कार्य मुक्त हुये। कार्य के प्रति उनकी निष्ठा से खुश होकर सरकार ने उन्हें कार्य मुक्त होने के उपरान्त विभाग में दो वर्षो के लिए सलाहकार भी नियुक्त किया था स्वर्गीय सय्यद ने ग्राम्य विकास प्राधिकरण के लिये एक पुस्तक भी लिखी जिसे कई भाषाओं में अनुवाद भी किया गया कार्य मुक्त होने के उपरान्त जब तक स्वस्थ रहे विभाग की ओर से होने वाले सेमीनारों में भाग लेते रहे। श्री मो0 मेराज ने उन्हे याद करते हुए कि स्व0 मोईनुद्दीन अपने कार्यकाल में अपनी ईमानदारी और साफ छवी के कारण काफी लोक प्रिय रहे अल्लाह उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करें। कमाल अहमद ने भी शोक सभा को सम्बोधित किया। स्व0 मोईनुद्दीन लखनऊ के लवकुश नगर कब्रिस्तान में दफन किये गये उन्होने अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रियाॅ छोडी है जिसमें एक अविवाहित है पत्नी का देहान्त पहले ही हो चुका था. इस अवसर पर मो0 रिजवान मो0 निसार परवेज मो0 अफसर मो0 सलीम के साथ अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।