राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया

सीतापुर।  राष्ट्रीय लोक दल द्वारा  विभिन्न समस्याओं को लेकर गवर्नर को सम्बोधित ज्ञापन डीएम अखिलेश तिवारी को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने मंहगाई जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो पर ध्यान आकर्षित करते हुए उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 
रालोद महासविच प्रवीन कुमार सिंह के नतृत्व में दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि पूरा प्रदेश में आम जनता जीने का जीना दूभर कर रखा है वह कड़ी मेहनत के बाद भी उसको बगैर दाल और सब्जी के भोजन करना पड़ रहा है महगांई को तुरन्त रोका जाये दिये गये ज्ञापन मेें कहा गया कि किसानों व आम जनता कि इस महंगाई ने  कमर तोड़ दी है प्याज लहसुन और दाले इतनी महंगी हो गई हैं की जनता की खाने की थाली से यह चीजें अब गायब होती नजर आने लगी है राज्य सरकार और केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में नाकामयाब होती दिखाई दे रही है इसलिए राज्य सरकार को तुरन्त महंगाई रोकने का  निर्देश दे कि तुरंत महंगाई को रोके उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त कराए जाने की घोषणा भी हवा हवाई होती नजर आ रही है जनपद सीतापुर में गड्ढा मुक्त केवल कहने के लिए हो रही हैं बल्कि गड्ढा मुक्ति के नाम पर लूट मचाया जा रहा है इसलिए जनपद की जितनी भी सडक गड्ढा मुक्त  कराई गई हो उनकी जांच किसी एजेंसी से कराई जाए।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न